बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फिल्मों को अपने आवाज और गानों से हि’ट कराने वाले सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं हैं. वह भले ही आज दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन उनकी आवाज का जादू लोगों के दिलों दिमाग से कभी निकल नहीं पायेगा. क्या आपको पता है केके एक मलयाली सिंगर हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम कैसे कमाया.
तो आइये आज हम आपको उनकी जर्नी और सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने की कोशिश करते हैं. आपको यह भी जानकर हैरान होगी कि कभी केके गुजर बसर करने के लिए होटल में काम करते थे.
लेकिन जब उनका जादू चला तो ऐसा चला कि बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों में सिर्फ उनके ही गाने होते थे. आपको बता दें केके ने सबसे ज्यादा गाने सलमान खान की फिल्मों में गाये हैं. हम दिल दे चुके सनम से लेकर बजरंगी भाईजान तक कई फिल्मों को उन्होंने अपनी आवाज के जादू से बिखेरा है. इन गानों की गूंज आज भी लोगों के कान में जैसे ही पड़ती है लोग गुनगुनाने लगते.
त’ड़’प त’ड़’प, खुदा जाने, ज़रा सा, तू ही मेरी श’ब है जैसे कई सुपर हि’ट गाने देने वाले केके 55 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. अब फैन्स उनकी याद में पुराने गाने सुनकर दिल बहला रहे हैं.
एक बार खुद एक इंटरव्यू में केके ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो साल 1994 में मुंबई जाने से पहले होटल इंडस्ट्री में काम करते थे. इस दौरान सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें उनका सपना पूरा करने में सबसे ज्यादा हेल्प उनकी पत्नी ज्योति ने की थी. सिंगर कई दफा अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को देते देखे गए थे.
बताया जाता है कि, बॉलिवुड में डेब्यू करने से पहले केके ने कई विज्ञापनों के लिए गाने गाए थे. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने अपने करियर में करीब 3500 से अधिक जिं’ग’ल्स गाए थे.
तो वहीं केके की बॉलीवुड में एंट्री की कहानी भी बेहद दिलचस्प है, सिंगर ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपना मुंबई तक सफर पूरा किया.दरअसल जब एक समय केके दिल्ली में एक Event में परफॉर्म कर रहे थे. तभी सिंगर हरिहरन की नजर उन पर पड़ी.
हरिहन ने केके की आवाज की खूब तारीफ की और मुंबई जाने के लिए मोटिवेट किया. हरिहरन के ही कहने पर केके मुंबई गए थे और इसके बाद तो उन्होंने अपने आवाज के जादू से बड़े बड़े स्टार्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को दीवाना बना दिया. मुंबई आने के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
जाहिर है केके में वो टैलेंट था कि, वह हिंदी के साथ ही अन्य तमाम भाषाओं में भी अपनी आवाज और गायिकी का जलवा बिखेर चुके हैं.
केके का पहला हिंदी गाना फिल्म ‘मा’चि’स’ का ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ था. इस गाने में उनके साथ हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल जैसे गायक को-सिंगर थे.
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म, हम दिल दे चुके सनम’ में ‘त’ड़’प त’ड़’प के इस दिल’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद तो मानों हर फिल्म में केके के ही गाने हुए करते थे.
90’स के दौर में शायद ही कोई ऐसी फिल्म होती होगी जिसमे केके गाना नहीं गाते थे. उस दौर से शुरू हुआ केके का सफर आज तक जारी था और हर कोई उनके गानों का दीवाना था. केके के गाने बेहद सुरीले और भावुक कर देने वाले होते थे जो सीधा दिल को छू जाते थे.