महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर टीवी पर अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं. जी हां केबीसी का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है जिसका प्रोमो रिलीज हो गया है, अब यह प्रोमो हर तरफ छाया हुआ है और आम लोगों से लेकर नेता और सेलिब्रिटी इसको शेयर कर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल सोनी टीवी ने शनिवार को गेम के होस्ट अमिताभ बच्चन का एक मजेदार वीडियो साझा किया. इसमें अमिताभ ने कंटेस्टेंट से 2000 रुपये में चि’प होने से जुड़ा सवाल पूछा जो अब हर तरफ वायरल हो गया है.
गौरतलब है कि, केबीसी टीवी के सबसे चर्चित शोज में से एक है. इसी बीच अब इसका नया सीजन आने वाला है जिसकी पहली झलक सामने आई है. इस पहली झलक को देखकर यह लग रहा है कि इस बार का शो काफी मजेदार होने वाला है.
दरअसल सोनी टीवी ने शो का जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अमिताभ दर्शकों को झूठी सूचनाओं के जा’ल में न फं’स’ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि केबीसी का नया प्रोमो तो आ गया है लेकिन निर्माताओं ने अब तक पहले एपिसोड की तारीख की घोषणा नहीं की है.
2000 के नोट में चि’प से जुड़ा सवाल
दरअसल प्रोमो का वीडियो इसलिए हर तरफ वायरल हो रहा है क्योंकि उसमे 2000 रुपये के नोट में चि’प से जुड़ा सवाल किया गया. इसपर महिला ने जो जवाब दिया उसके बाद अमिताभ ने मजेदार प्रतिक्रिया देकर उनको समझाया सोनी टीवी ने केबीसी के नए सीजन के प्रोमो वीडियो में एक्टर गुड्डी नाम की एक प्रतियोगी से मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं.
अमिताभ पूछते हैं, ‘इनमें से किसके पास GPS तकनीक है? ए) टाइपराइटर, बी) टेलीविजन, सी) सैटेलाइट और डी) ₹2000 का नोट।’ गुड्डी सवाल सुनते ही विकल्प डी को चुन लेती हैं. जिसके बाद अमिताभ उन्हें बताते हैं कि उनका जवाब गलत था।’
गुड्डी ने तब कहती हैं, ‘मैंने ये समाचारों पर देखा है।’ इस पर बिग बी ने उनसे कहा, ‘नहीं नहीं हो सकता है उनकी गलती हो लेकिन नुकसान तो आपका हो गया ना।’
ज्ञान लो, लेकिन पहले टटोल लो
सोनी टीवी ने जारी किये प्रोमो के साथ ही जनता को एक खास संदेश भी देने की कोशिश की है. वीडियो को साझा करते हुए, सोनी टीवी ने इसे कैप्शन दिया, ‘हम सभी ऐसे एक आदमी को जरूर जानते हैं जो ऐसी अस’त्या’पित खबर सुनता है! कमेंट में उन्हें टैग करें और उन्हें बताएं कि ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो।’ #KBC2022 जल्द आ रहा है! बने रहें!
नया नोट आने पर वायरल हुए थे फर्जी दावे
जाहिर है जब 2000 रुपये का नया नोट जारी हुआ था, तो उसके बाद तमाम तरह के फ’र्जी संदेश वायरल हुए थे. जिसमें दावा किया गया था कि नए 2000 के नोटों में नैनो जीपीएस चि’प लगी होगी, बाद में इन अफ’वाहों को खारिज करते हुए सरकार की तरफ से स्पष्ट किया गया था कि यह जानकारी निराधार है, नोट में ऐसी कोई चि’प नहीं लगी है.