बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता शत्रुघन सिन्हा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर भी बड़ी बात कही. जाहिर है इस स्कीम को लेकर जहां देश भर में युवा सड़कों पर आ गए हैं.
तो वहीं भाजपा इस योजना को दूरदर्शी और युवाओं के उज्जवल भविष्य होने की बात कह रही है. इसी बीच अब इस मामले को लेकर शत्रुघन सिन्हा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
जाहिर है अग्निपथ स्कीम लांच होने के बाद से ही देश के अलग-अलग शहरों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. हर तरफ युवा बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं और इस योजना को वापस लेने की बात कह रहे.
छात्रों के जोरदार प्रदर्शन के बीच कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी मोदी सरकार पर सवाल उठा रही हैं. कांग्रेस नेताओं ने तो मो’र्चा खोल दिया है और दिल्ली में सत्याग्रह पर बैठ गए हैं. उधर छात्रों का काफी भारी विरोध देखने को मिल रहा है. हालांकि इसपर भाजपा सरकार की तरह से कहा जा रहा है कि यही काफी शानदार योजना है जिसके दूरदर्शी परिणाम देखने मिलेंगे.
“विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है“
इस बीच अब बेबाक राय रखने वाले अभिनेता और टीएमसी संसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने NDTV से खास बातचीत करते हुए कहा, “विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है और विरोध प्रदर्शन में ह’र्ज नहीं है लेकिन जहां तक हिं’सा का सवाल है, मैं इसका समर्थन नहीं करता. वह आगे कहते हैं- मैं क्या, कोई भी इसका समर्थन नहीं करता. देश में प्रदेशों में शांति स्थापना हो, यह जरूरी है.”
वहीं इस योजना को लेकर देश के कुछ कारोबारियों की ओर से आए जॉब आश्वासन को उन्होंने अच्छी पहल बताया. सिन्हा ने आगे कहा, “जिन उद्योगपतियों का आपने जिक्र किया वे अच्छे लोग हैं इसमें महिंद्रा, गोयनका जैसे लोग शामिल हैं. मैं इनकी पहल की सराहना करता हूं, इन्हें बधाई देता हूं.
‘कृषि कानून की तरह यह भी वापस लेना पड़ेगा’
वहीं सरकार द्वारा किये गए एलान कि ‘अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी’ इस पर ती’खी प्रतिक्रिया देते हुए ‘शत्रुघन’ ने कहा कि सरकार ने किसान बिल (कानून) के बारे में कहा था कि यह वापस नहीं होगा लेकिन आखिरकार उसे वापस लेना पड़ा.
‘क्षमावीर’ कहकर साधा सरकार पर निशाना
यही नहीं शत्रुघ्न ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए जोर देकर कहा कि, सरकार को अग्निपथ योजना को भी वापस लेना होगा. वह आगे कहते हैं ‘क्षमावीर’ को क्षमा मांगते हुए, पश्’चा’ता’प करते हुए योजना को वापस लेना होगा.
यही नहीं अभिनेता ने कहा- सेना का बजट बढ़ाने के बजाए सरकार हर रोज नई नई स्कीम लेकर आ जाती है यह अच्छी बात नहीं है. बिना सोचे विचारे अपने मन से योजना लांच करते हैं और बाद में फिर वापस लेते हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने से पहले न विचार हुआ, न सहमति हुई और न ही विशेषज्ञ की राय ली गई. वहीं अब अभिनेता का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.