मशहूर पंजाबी सिंगर ‘सिद्धू मूसेवाला’ अब हमारे बीच भले ही नहीं हैं. लेकिन उनके गाने लोगों के दिलों से निकल नहीं पाएंगे. अब उनके गुजर जाने के बाद पहला गाना ऑफिशियल तौर पर उनके चैनल से रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है SYL. इस गाने के वीडियो में किसान आंदोलन से लेकर नहर के मुद्दे को दिखाया गया है. जाहिर है सिद्धू के गाने अक्सर सामाजिक और जनता के मुद्दों से जुड़े हुए होते थे और वह अपने गानों में जनता और अपनी बात कह देते थे.
साथ ही सिद्धू के कई गाने ऐसे हैं जिसमे उन्होने पंजाबियत को दर्शाया है, वैसे तो पंजाबियत तो उनके लगभग हर गाने में देखने को मिलती थी. लेकिन कई गाने बेहद खास है. अब इसी कड़ी में पहला गाना उनके गुजर जाने के बाद आया है जिसने आते ही दुनिया भर में ध’मा’ल म’चा दिया है.
जी हां सिद्धू के नए गाने SYL में पंजाब की कई समस्याओं और अहम मुद्दों को दर्शाया गया है. मुख्य तौर पर मूसेवाला का यह गाना SYL नहर के मुद्दे पर है जिसको गुरुवार शाम 6 बजे रिलीज किया गया है. करीब 4 मिनट 9 सेकेंड के इस गाने को एक साथ 3 लाख फैंस ने देखा. जी हां रिलीज होते ही इस गाने ने हर तरफ रिकॉर्ड बना दिए हैं और जनता जमकर प्यार दिखा रही है.
रिलीज होने के पहले 6 मिनट में गाने को 4.77 लाख लोगों ने देखा और 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया। गाने पर 1.10 लाख लोगों ने कमेंट भी किए. अब तो इस गाने पर फैन्स का प्यार देखते ही बन रहा है और महज कुछ ही घं’टे में गाने को 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. अब ऐसा लग रहा है कि यह गाना अब तक का सबसे बड़ा गाना साबित होगा.
किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र
बात करें गाने में दिखाए गए मुद्दों की तो सिद्धू मूसेवाला के नए गाने में पंजाब के पानी और उससे जुड़े दूसरे मुद्दों का जिक्र देखने को मिला है. पंजाब-हरियाणा के बीच बहुचर्चित सतलुज-यमुना लिं’क नहर (SYL) को लेकर दशकों से विवा’द चल रहा है.
सिद्धू के गाने में इस पूरे विवा’द को बताया गया. जिसकी चर्चा अब हर तरफ शुरू हो गई है और सोशल मीडिया पर सिद्धू का नया गाना ट्रेंड कर रहा है. इसपर लाखों लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि देश और पंजाब ने एक महान इंसान खो दिया है.
वीडियो में शुरुआत के बैकग्राउंड में आम आदमी पार्टी (AAP) के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का बयान चलता है जिसमें वह 2024 में पंजाब की तरह हरियाणा में भी अपनी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा को SYL का पानी दिलाने की बात कह रहे हैं.
मूसेवाला के इस नए गाने के वीडियो में पंजाब और पंजाबियों की शान का जिक्र किया गया है. इसमें तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली कू’च के विजुअल भी दिखाए गए हैं. इसके अलावा लाल किले पर सिख समाज के प्रतीक निशान साहिब को लहराने वाला दृश्य भी देखने को मिल रहा है.
295 सांग ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि सिद्धू का कुछ दिन पहले आया गाना ‘295’ बिलबोर्ड-200 लिस्ट में पहुंच गया था. इस लिस्ट में उनका गाना 154वें स्थान पर रहा. खबरों के मुताबिक, मूसेवाला पहले पंजाबी सिंगर हैं जिनका गाना बिलबोर्ड-200 में आया है.
मूसेवाला का ‘295’ गाना जुलाई 2021 में रिलीज हुआ और इसे यूट्यूब पर दो करोड़ से अधिक बार सुना जा चुका है. सिद्धू का यह गाना 100 MUSIC VIDEO की ग्लोबल लिस्ट में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गया.
यहां देखें गाने का वीडियो: