पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड फिल्मों का भारत में काफी क्रेज बढ़ा है. एक के बाद एक मार्वल स्टूडियो की कई फिल्मों ने बेहद शानदार कमाई की है. वहीं दर्शक भी इन फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों सिनेमा घरों में मशहूर अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म Thor दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. इस फिल्म ने पहले ही काफी शानदार कमाई दर्ज की थी.
वहीं अब इसके 4 दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है जो हिंदी फिल्मों से कहीं अधिक है. लेकिन इस मामले में कार्तिक अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं. जी हां 7 जुलाई को सिनेमा घरों में आई Thor को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी शानदार कर रही है. फिल्म का 4 दिन का कलेक्शन अच्छा रहा है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह कलेक्शन कार्तिक की भूल भुलैया 2 के मुकाबले कम है. इस साल बॉलीवुड के सेवियर बनकर सामने आये कार्तिक आर्यन का जलवा अभी भी कायम है.
उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने दर्शकों का ऐसा मनोरजन किया कि इसकी चर्चा आज भी जारी है. कमाई के मामले में तो झंडे गा’ड़ दिए और 180 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. वहीं अब हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म आई है.
जाहिर है हॉलीवुड फिल्मों का कलेक्शन इसलिए भी अधिक होता है क्योंकि इस दौरान टिकट के प्राइस काफी अधिक होते हैं. आम दिनों के मुकाबले हॉलीवुड फिल्मों के टिकट प्राइस बढ़ा दिए जाते हैं. जैसा कि अभी भी देखने को मिल रहा है जब एवरेज टिकट 220 रुपये है.
इससे कलेक्शन में भी काफी अधिक फरक पड़ता है. बात करें थॉर के कलेक्शन की तो पहले दिन फिल्म ने करीब 18.50 करोड़ की कमाई की थी. वहीं कुल 4 दिन का कलेक्शन देखें तो यह 64 करोड़ के आसपास पहुंचा है. ट्रेड एनेलिस्ट सुमित के मुताबिक, भूल भुलैया ने 4 दिन में 66 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.
ऐसे में हॉलीवुड फिल्म Thor भी कार्तिक की Bhool Bhulaiyaa 2 को मा’त नहीं दे पाई है. इसके साथ ही कार्तिक अब सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आये हैं. दिलचस्प बात यह है कि भूल भुलैया 2 OTT पर भी टॉप पर ट्रेंड कर रही है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कार्तिक आर्यन कितने बड़े लगतार बन चुके हैं और उनकी फैन फॉलोविंग कितनी शानदार है. अब आगे उनकी एक फिल्म आएगी जिसका नाम ‘शहजादा’ है देखना दिलचस्प होगा कि यह कितने बड़े रिकॉर्ड बनाती है.