ग्रैंड स्केल, भव्य सेट, शानदार म्यूजिक और दिल को छू लेने वाली लोकेशंस बड़े परदे पर देखने का मजा ही कुछ अलग होता है. राजामौली ने यह एक्सपीरियंस दर्शकों को अपनी पहली पैन इण्डिया फिल्म ‘बाहुबली’ के जरिये दिया. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट आया जोकि पहले वाले से भी कई गुना अधिक बड़ी और सफल साबित हुई. इसके बाद से ही साउथ फिल्मों को देश भर में रिलीज किये जाने का सिलसिला शुरू हुआ. दर्शकों को इस फिल्म के बाद से कोई इतने बड़े लेवल की फिल्म देखने को नहीं मिली.
लेकिन अब साउथ के ही एक और दिग्गज निर्देशक ने वो फिल्म बना दी है जिसको बाहुबली फ्रेंचाइज की दोनों फिल्मों से भी अधिक बजट में तैयार किया गया है. ख़ैर लोग कह ससकते हैं बजट से क्या होता है, लेकिन जब आप इसका टीजर देखेंगे तो आपकी आंखें खुली रह जाएँगी.
जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों में से एक मणि रत्नम की, जो लंबे समय बाद फिल्म PS 1 लेकर लौटे हैं. इस फिल्म का टीजर सामने आते ही यह हर तरफ छा गया है और लोग इसको देखने के बाद बाहुबली से तुलना करना शुरू कर चुके हैं.
कई लोग कह रहे कि यह बाहुबली का भी बा’प साबित हो सकती है. यह सही भी है जो टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. बात करें PS-1 की तो यह कहानी है महान राजराजा चो’ल प्रथम की है. चोला साम्राज्य के राजा की कहानी को यह फिल्म दर्शाएगी जिसे 2 भागों में बनाया जाएगा.
अभी इसके पहले पार्ट का टीजर सामने आया है. इस फिल्म में साउथ के बड़े सुपरस्टार्स के साथ ही बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय भी कमबैक कर रही हैं. चो’लों की कहानी और उनका सांस्कृतिक असर समूचे दक्षिण में देखने को मिलता है. यह कहानी आपने हिस्ट्री की बुक्स में भी पढ़ी होगी.
बता दें कि, पोन्नियिन सेलवन की कहानी को दो हिस्सों में बनाया जा रहा है. पहला हिस्सा 30 सितंबर को रिलीज होने वाला है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, जयराम रवि और कार्ति जैसे कलाकार अहम हैं. हिंदी की थ्रि’ल’र डेविड में नजर आ चुके विक्रम हिंदी दर्शकों के लिए परिचय के मोहताज नहीं हैं. PS-1 में विक्रम आदित्य करिकलन की भूमिका निभा रहे.
जयराम, सम्राट राजराजा चो’ल की भूमिका में हैं जबकि कार्ति, वंदिया देवन की भूमिका निभा रहे हैं. ऐश्वर्या, नंदिनी की भूमिका में हैं. राज राजा चो’ल को भारतीय प्राचीन इतिहास के सबसे बेहतरीन सम्राट के रूप में याद किया जाता है. टीजर देखकर यह कहा जा सकता है कि, राजमौली की बाहुबली जैसी सफलता हासिल करने की पूरी क्षमता है.
बाहुबली की तरह ही मणिरत्नम ने PS-1 को बनाया है. दोनों फ़िल्में पीरियड ड्रामा हैं और प्राचीन भारत के वैभव, यु’द्ध कला और संस्कृति को दिखाती हैं. हालांकि बाहुबली की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक थी. जबकि PS-1 की कहानी ऐतिहासिक है. ये दूसरी बात है कि राजाराज के बारे में इतिहास के तमाम दस्तावेज नहीं हैं.
फिल्म में मशहूर म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. भव्य और ग्रैंड लेवल के दृश्य इसमें देखने को मिल रहे हैं और म्यूजिक दिल को छूने वाला है. नदी के दृश्य हो या यु’द्ध के सभी में शानदार VFX का इस्तेमाल किया गया है जो बड़े परदे पर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देगा.
अब एक और दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन ऋतिक और सैफ की बहुचर्चित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की रिलीज डेट भी तय की हुई है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि हिंदी भाषी दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं. साथ ही क्या मेकर्स तारीख में बदलाव करने का भी सोच सकते हैं, ख़ैर यह तो आने वाले समय में साफ हो पायेगा.