सुशांत राजपूत मामले में एक बार फिर से हल’चल शुरू हो गई है. इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें फिर बढ़ गई और अब तो उनपर एनसीबी ने कई गं’भी’र आरोप लगाए हैं. दरअसल एनसीबी ने अब सुशांत केस में चा’र्ज शी’ट दाखिल की है जिसमे रिया पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने ही सुशांत तक ड्र’ग्स पहुंचाए थे और इसी तरह से अभिनेता को ल’ती बनाया था.
यही नहीं इसमें कई और लोग शामिल हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स तक यह सब सप्लाई करने का काम करते थे. अब इस हैरान करने वाले खुलासे के सामने आने के बाद सोशल मीडिया ओर एक बार फिर से रिया की आलोचना शुरू हो गई है.
जाहिर है 14 जून 2020 को सुशांत अपने घर में मृ’त पाए गए थे. इसके बाद रिया पर कई गं’भी’र आरोप लगे थे और सुशांत के परिवार ने भी उनपर आरोप लगाया था. तो अब एक बार फिर से यह केस चर्चा में आया है जब एनसीबी ने अपनी फ़ाइनल चा’र्ज शी’ट दाखिल की है.
हैरान करने वाली बात यह है कि एनसीबी ने रिया के साथ ही 35 अन्य लोगों को आरो’पी बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक समेत बाकी आरो’पि’यों से कई बार गां’जा लिया था.
यही नहीं NCB का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने यही गां’जा दि’वं’गत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी दिया. NCB ने कोर्ट में 35 आरो’पि’यों के खिलाफ पिछले महीने ड्राफ्ट चा’र्ज फाइल किए थे, जिनकी डिटेल्स मंगलवार को उपलब्ध करवाई गईं. ऐसे में अब इस केस में रिया की मुश्किल बढ़ गई है और फिर से उनके जेल जाने की नौ’बत आती नजर आ रही.
जाहिर है रिया पर आरोप लगने के बाद उन्हें करीब 1 महीना जेल में रहना पड़ा था इसके बाद वह बे’ल पर बाहर आई थीं. लेकिन अब एक बार फिर से यह मुश्किल बढ़ गई है. खबरों के मुताबिक, एनसीबी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सभी आरो’पि’यों ने मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच मिलकर सा’जि’श रची थी.
ताकि वो बॉलीवुड और अन्य हाई सोसायटी में न’शी’ले पदा’र्थों का डिस्ट्रिब्यूशन कर सकें और उन्हें खरीद बे’च सकें. आरोपों के मुताबिक इन सभी लोगों ने मुंबई में न’शी’ले पदा’र्थों की त’स्क’री को बढ़ावा देने के लिए पैसे का लेनदेन भी किया है, अब देखना होगा आगे इस मामले में और क्या क्या सामने आता है, बहरहाल अब इस खुलासे से हल’चल मच गई है.