देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक बड़ा नाम हैं. प्रियंका को अब ग्लोबल एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. भारत से कुछ साल पहले अमेरिका पहुंची प्रियंका आज एक ऐक्ट्रेस के साथ ही बिजनेवोमेन भी बन चुकी हैं. उन्होंने अमेरिका में एक दो नहीं बल्कि 3 बिजनेस शुरू कर दिए हैं. इसमें Restaurant से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट और होम डिजाइन प्रोडक्ट शामिल हैं.
पीसी का जो रेस्टोरेंट है वह है तो बहुत फैंसी, लेकिन यहां पर भारतीयों को ध्यान में रखते हुए कई देसी व्यंजन रखे गए हैं. लेकिन इन व्यंजनों को जो आप भारत में 10 20 या 50 रुपये में खा लेते हैं, उसको प्रियंका के न्यूयोर्क रेस्टोरेंट में खाने के लिए आपको 1000 रुपये से भी अधिक खर्च करना पड़ सकता है.
जी हां आज हम आपको देसी गर्ल के विदेशी रेस्टोरेंट के कुछ व्यंजनों के रेट बताते हैं. साथ ही बाकि चीजों की पूरी लिस्ट भी देखिये. 40 साल की प्रियंका एक एक्ट्रेस के साथ ही प्रोड्यूसर और बिजनेस वोमेन बन चुकी हैं. वह अब बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम बनने की तैयारी कर रही हैं.
बता दें कि, हाल ही में उन्होंने अपना नया वें’च’र न्यू यॉर्क में खोला है. इसका नाम है Shona homes जहां होम डिजाइन और इंटीरियर प्रोडक्ट मिलते हैं. तो वहीं इससे पहले उन्होंने New York में ही इंडियन रेस्टोरेंट खोला था. प्रियंका अमेरिका के लोगों के दिलों पर भी राज करने को पूरी तरह से तैयार हैं.
बात करें प्रियंका चोपड़ा के न्यूयार्क स्थित सोना रेस्टोरेंट की तो यहां पर सभी प्रमुख भारतीय व्यंजन मिलते हैं. इसमें गोल ग’प्पे से लेकर वड़ा पाव, डोसा समोसा, कु’ल्चा सहित और भी बहुत सी डि’श लिती है. हां, इनके रेट हाई है.
मुंबई में जो वड़ा पाव महज 30-50 रुपए में मिल जाता है, सोना में उसके लिए हजार रुपये से ऊपर रुपये देने पड़ते हैं. समोसा भी 1 हजार रुपये से ऊपर ही मिलता है. बहरहाल अब यह रेस्टोरेंट अमेरिकी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और प्रियंका भी काफी खुश हैं.
वहीं अपनी इस जर्नी पर प्रियंका कहती हैं, भारत से यहां आकर अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चुनौतीपूर्ण था. लेकिन मेरी यात्रा ने मुझे एक ऐसी जगह पहुंचा दिया, जहां मुझे दूसरा परिवार और दोस्त मिले. मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें भारत का हिस्सा जरूर शामिल होता है.
जाहिर है प्रियंका आज ग्लोबल नाम बन चुकी हैं. उन्होंने आज अपने एक्टिंग के अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया है. अब उनके पास बड़े बड़े प्रोजेक्ट भी आते हैं. एक समय पर प्रियंका ने अमेरिका में म्यूजिक एल्बम से शुरुआत की थी और आज वह वेब सीरीज से लेकर फिल्म प्रड्यूस कर रही हैं.