रणबीर कपूर इन दिनों हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. इसकी वजह है उनकी फिल्म ‘Sham’shera’ जोकि 2 दिन बाद रिलीज होने जा रही है. जाहिर है रणबीर की करीब 4 साल बाद यह फिल्म आ रही है, ऐसे में फैन्स फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म में उनके साथ सबसे दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी हैं जिनका किरदार तो लोगों का दिल जीत रहा है.
इसी बीच लगातार यह चर्चा चल रही है कि आखिर यह फिल्म पहले दिन कितनी बड़ी ओपनिंग लेने वाली है. तो आइये जानते हैं कि आखिर इससे पहले आई रणबीर की फिल्मों ने पहले दिन कितनी कमाई की थी.
इसमें 5 टॉप फिल्मों की बात करेंगे जिसमे से एक ने सबसे अधिक कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया था. रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी इसमें शामिल है. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Sham’shera’ 22 जुलाई को रिलीज हो रही है.
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और काफी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब ट्रे’ड एनेलिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि यह फिल्म 20 करोड़ तक की ओपनिंग हासिल कर सकती है. जाहिर है रणबीर पहली बार इस तरह के किरदार में दिखने जा रहे हैं.
फिल्म का क्रेज काफी अधिक देखने को मिल रहा है. जाहिर है यह पहली बार है जब रणबीर संजू बाबा के साथ फिल्म कर रहे हैं. वहीं फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसका काफी क्रेज बना हुआ है और अब यह तय है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार करेगी. तो आइये जानते हैं कि इससे पहले रणबीर की किस फिल्म ने सबसे अधिक कमाई की थी और टॉप 5 कौन सी रहीं.
Sanju
जी हां सबसे पहले हम उसी फिल्म की बात करते हैं जो रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. संजय दत्त की बायोपिक Sanju जिसमे रणबीर ने शानदार अभिनय और दमदार अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया था. यह फिल्म दर्शकों को इतना पसंद आई थी कि यह अभिनेता के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई.
इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 300 करोड़ से भी अधिक था. यह रणबीर के करियर की अब तक की फिल्मों का सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस रहा है. वहीं बात करें फिल्म कि पहले दिन की कमाई की तो इस मामले में भी यह नंबर 1 है.
जी हां संजू का पहले दिन का कलेक्शन 34.75 करोड़ रुपये था. ट्रे’ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर रणबीर के करियर की टॉप 5 ओपनिंग वाली फिल्मों की जानकारी दी है. जाहिर है Sanju फिल्म में रणबीर पूरी तरह से संजू बाबा के किरदार में ढ’ल गए थे.
Be’sh’aram
दूसरे नंबर पर शामिल है रणबीर की फिल्म “be’sh’aram’ जोकि साल 2011 में रिलीज हुई थी. निर्देशक अभिनव कश्यप ने फिल्म को डायरेक्ट किया था जो दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के माता और पिता दोनों भी नजर आये थे. वहीं जावेद जाफरी भी दिलचस्प किरदार में दिखे थे.
बात करें फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन की तो यह काफी शानदार रहा था. रणबीर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म थी जो 21. 60 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. जी हां करीब 11 साल पहले आई इस फिल्म ने पहले ही दिन इतना शानदार कलेक्शन किया था और इसके साथ ही यह रणबीर कपूर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों में शामिल है.
ye Ja’wani Hai Diwa’ni
लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है फिल्म ‘यह जवा’नी है दी’वानी’ जिसमे उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. यह फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी और इसका कुल कलेक्शन 250 करोड़ से अधिक था. वहीं बात करें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो यह था 19.45 cr. इस फिल्म को भी अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया था जिन्होंने अब रणबीर की और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म Brahma’stra को भी डायरेक्ट किया है.
ए Dil है मुश्किल
लिस्ट में चौथे नंबर पर है फिल्म ‘ए दिल मुश्किल’ जिसमे पहली बार रणबीर कपूर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रो’मां’स करते नजर आये थे. इस फिल्म के गाने हर तरफ चर्चा में रहे थे और आज भी लोग फिल्म के गानों को भुला नहीं पाए हैं. वहीं बात करें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो इसने 13. 30 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी.
यह फिल्म साल 2016 में आई थी जिसको करण जोहर ने डायरेक्ट किया था. हालांकि फिल्म का ओवर ऑल प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और आलिया भी नजर आई थीं. लेकिन फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 150 करोड़ के करीब था.
Ta’m’asha
लिस्ट में 5वीं फिल्म है ‘त’मा’शा’ जिसको इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में भी रणबीर और दीपिका की जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म के गाने काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे जो आज भी सुने जाते हैं. यह फिल्म साल 2015 में आई थी जिसने पहले दिन 10.94 करोड़ का कलेक्शन किया था.
आप समझ सकते हैं कि रणबीर की लगभग टॉप 5 फिल्मों का पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स रहा है. ऐसे में यह तो साफ है कि ‘श’म’शेरा’ रणबीर के करियर की एक और बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करके नंबर 1 बन जाएगी. ऐसा हालांकि अंदाजा नहीं है, लेकिन यह फिल्म दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म जरूर बन सकती है.