बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं. तो वहीं हाल ही में पद्मा पुरस्कार से सम्मानित किये जाने को लेकर भी उनकी काफी चर्चा हो रही है. इसी बीच अदनान सामी (kangana praise Adnan) को भी पद्मा पुरस्कार दिए जाने को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है जिसपर अब कहना ने खुलकर अपनी प्रतिक्रया जाहिर की है.
कंगना ने अदनान की तारीफ़ करते हुए कहा है कि, वह इस सम्मान को डिजर्व करते हैं और उनके विरोधियों को ध्यान नहीं देना चाहिए.
अदनान डिजर्व करते हैं यह अवार्ड
सिंगर अदनान सामी को पद्मा पुरस्कार दिए जाने के बाद से देश भर में लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अदनान को इस सम्मान से नवाजे जाने को लेकर भारत सरकार की तारीफ़ भी कर रहे हैं. वहीं अब कंगना ने अदनान की तारीफ़ (Kangana Praise Adnan) करते हुए कहा- मुझे लगता है कि वे यह पुरस्कार डिजर्व करते हैं. ‘भारत’ एक विचार है, वह सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है यह पूरा वैल्यू सिस्टम है. आगे वह कहती हैं-अदनान ने इस मुल्क के विचार को जिया है उस पर वे खरे उतरे हैं। ऐसे में उन्हें इस सम्मान दिए जाने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
अदनान का विरोध करने वालों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए
गौरतलब है कि, अदनान को पद्म श्री दिए जाने के बाद से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है और लोग आपत्ति जता रहे हैं. कंगना ने भास्कर से खास बातचीत में कहा कि, लोग तो हर चीज का ही विरोध करते रहते हैं ऐसे में अदनान का विरोध करने वालों को इग्नोर करना चाहिए। ऐसे लोगों को हर वक्त प्रॉब्लम ही रहती है, तो इनपर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।