इन दिनों दिशा काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म Ek villain जिसके प्रमोशन में सभी व्यस्त हैं. पहली बार दिशा इतनी बड़ी स्टार का’स्ट के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. वैसे तो दिशा ने अब तक बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन लोग उनकी स्टाइल और हॉ’ट लुक्स के दीवाने बने रहते हैं. दिशा अपनी फिल्मों से ज्यादा बिं’दास अंदाज की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं.
वहीं अब खुद दिशा ने यह खुलासा किया कि आखिर उन्हें खुद की एक्टिंग या फिल्में कैसी लगती हैं. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा और दिशा नजर आने वाले हैं.
इनके अलावा भी कई शानदार कलाकार जलवे बिखेरते नजर आएंगे. यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होनी है, लेकिन उससे पहले फिल्म का जो’र शो’र से प्रमोशन चल रहा है. बता दें कि यह फिल्म Ek Villain का सीक्वेल है जो साल 2014 में आई थी..
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था. वहीं अब एक बार फिर से मोहित ने ही इसके दूसरे पार्ट का भी निर्देशन किया है जिसके गाने हर तरफ ट्रेंड कर रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल सांग तो हर तरफ छाया हुआ है ऐसे में दर्शक फिल्म देखने के लिए तो बेताब हो जायेंगे.
बहरहाल अब रिलीज के बाद ही पता लगेगा कि आखिर यह फिल्म कितना शानदार करती है. वहीं दर्शकों का मनोरंजन करने में कितना सफल होगी यह भो देखना दिलचस्प होगा. लेकिन फिल्म के स्टार्स प्रमोशन में कोई क’स’र नहीं छोड़ रहे हैं और अलग-अलग शहर में जाकर फिल्म प्रमोट कर रहे हैं.
तो इस बीच अब दिशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी ही दिलचस्प बात कही. इस इंटरव्यू के दौरान दिशा से पूछा गया कि आपको सभी परफेक्ट मानते हैं, चाहे वो आपके लुक की बात हो या कुछ और, ऐसे में जब आप खुद को देखती हैं, तो क्या सोचती हैं?
इस पर दिशा ने कहा, ‘वो जब भी अपनी फिल्में देखती हैं, उन्हें अच्छा नहीं लगता’. दिशा आगे कहती हैं- ‘खुद को स्क्रीन पर देखने से उनको न’फ’रत है, मुझे खुद को देखना पसंद नहीं, मैं खुद को स्क्रीन पर नहीं देख सकती और सच तो ये है कि खुद को देखते ही मैं अपनी आंखें बंद कर लेती हूं, क्योंकि कुछ अच्छा लगता नहीं है.
अब दिशा का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर उनकी आलोचना कर रहे. साथ ही कह रहे कि यह तो सही बात है कि आपकी एक्टिंग बिलकुल खराब है बस खूबसूरती है जो दीवाना बनाती है.