सबसे बड़ी 3D फिल्म कही जा रही vikrant Rona रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर साउथ में तो काफी जबरदस्त क्रे’ज देखने को मिला है. वहीं हिंदी में भी इसको काफी बड़े लेवल पर ले जाने की तैयारी थी. अब फिल्म के पहले दिन के अनुमानित कलेक्शन सामने आ गए हैं जो काफी शानदार नजर आ रहे हैं. जाहिर है फिल्म में विजुअल काफी शानदार दिए गए हैं और जं’ग’ल के अंदर एक तह से पूरी शू’टिं’ग हुई है. ऐसे में डार्क थीम वाली इस फिल्म को लोग सिनेमा घरों में पसंद करते नजर आ रहे हैं.
अनूप भं’डा’री के निर्देशन में बनी फिल्म अभिनेता सुदीप के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में VFX और भव्य लुक देने के लिए काफी पैसा खर्च हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है.
अब पहले दिन जो देश भर में कलेक्शन हुआ है वो मेकर्स को खुश कर सकता है. जाहिर है फिल्म को हर दर्शक तक पहुंचाने के लिए काफी बड़े लेवल पर तैयारी की गई थी. फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया है और अलग भाषा में अलग अलग सुपरस्टार ने इसे प्रमोट किया है.
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को हिंदी में सलमान खान ने प्रेजेंट किया है. वहीं सुदीप के साथ फिल्म में जैकलीन भी नजर आने वाली हैं. हालांकि उनका रोल कुछ ज्यादा नहीं है. बात करें फिल्म कि तो इसमें सुदीप एक इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं जिसका नाम विक्रांत है..
उन्ही के नाम पर फिल्म का टाइटल भी है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. जिस तरह से अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa में उनके किरदार के नाम पर फिल्म का टाइटल था. वैसा ही इस फिल्म के साथ भी है. तो उधर अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन सामने आये हैं. Bol’ly movie reviewz Website की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन का ट्रेंड साउथ में काफी शानदार रहा है.
हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं. शुरूआती आंकड़ों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि, दुनिया भर में फिल्म करीब 40-45 करोड़ रुपये ग्रॉ’स कलेक्शन रहा है. दूसरी तरफ कर्नाटक में फिल्म सबसे ज्यादा और बड़ी ओपनिंग हासिल करती नजर आ रही है.
यह कलेक्शन करीब 20-25 करोड़ रुपये रहा है. मलयालम: करीब एक करोड़ रुपये और वहीं हिंदी के कलेक्शन की बात करें तो यह करीब एक करोड़ रुपये रहा, ऐसे में हिंदी में तो फिल्म ने निराश किया है. लेकिन अब शुक्रवार, शनिवार और रविवार को देखने को मिलेगा कि, आखिर फिल्म कैसा करने वाली है.
आपको बता दें कि फिल्म Vikrant Rona में एक गांव की कहानी दिखाई गई है. जहां ड’र का सा’या फैला हुआ है, जिसे ख’त्म करने के लिए विक्रांत (सुदीप) की एंट्री होती है. विक्रांत फिल्म में एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कुल 5 भाषाओं में भारत में रिलीज हुई है.
यही नहीं फिल्म को करीब 30 अन्य देशों में भी रिलीज किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर विदेशों में भी प्रोमोट किया गया है. लेकिन अब पहले दिन का कलेक्शन तो उतना भव्य नहीं रहा है. हालांकि भारत में साउथ में फिल्म ने काफी शानदार ओपनिंग ली है जो शनिवार और रविवार जा सकती है.