इन दिनों आलिया और रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. जाहिर है यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है जिसमे स्टार्स भी बहुत सारे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘ब्रह्मास्त्र’ की जो मल्टीस्टारर फिल्म है. इसकी रिलीज से पहले प्रमोशन जारी हैं.
इसी बीच आलिया का एक बयान काफी वायरल हो गया है. यह बयान उनकी फिल्म के लिए परेशानी भी बन सकता है. जाहिर है पिछले कुछ समय में लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के खिलाफ कैम्पेन चल रहे हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि, इसका असर भी फिल्मों पर देखने को मिल रहा है. अब जाहिर है जब कुछ ट्रेंड होता है तो उसपर काफी खबरें बनती हैं. ऐसे में उस ट्रेंड से भले ही कोई असर न हो या वो जनता तक न पहुंचे.
लेकिन उसपर खबरें इतनी बनती हैं कि, वह दर्शकों तक पहुंच जाता है और उन्हें पता चलता है कि किसी फिल्म का विरोध किया जा रहा है. इन सब के बीच अब फिर से आने वाली फिल्मों को लेकर भी ऐसा होता देखने को मिल रहा.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बा’र आलिया और रणबीर की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. अभी फिल्म का जो’र शो’र से प्रमोशन चल रहा है. इसी बीच हाल ही में ‘मि’ड डे’ के साथ इंटरव्यू के दौरान आलिया से सवाल किया गया कि वो नेपो’टि’ज्म डिबेट और ट्रोल से कैसे वह डी’ल करती हैं.
इस सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, “इसे डी’ल करने के दो रास्ते हैं, पहला इसे कंट्रोल करके और मैं अपना स्पेस और अपनी जगह साबित कर सकती हूं. मुझे लगता है कि सिर्फ मैं अपनी फिल्मों के जरिए इन ट्रो’ल्स का मुंह बंद कर सकती हूं,
इसलिए इन सब ट्रेंड पर प्रतिक्रिया ही मत करो और न ही बु’रा फील करो.” आलिया आगे कहती हैं, “मुझे भी बु’रा लगता था, लेकिन जिस काम के लिए लोग आपसे इतना प्यार करते हैं, आपका सम्मान करते हैं.
उसके लिए खराब महसूस करना एक बहुत छोटी बात होगी, मैं चुप रहती हूं, अपना काम करती हूं और घर चली जाती हूं. वह आगे कहती हैं- मैंने ‘गंगूबाई’ जैसी फिल्म दी है. मैं बोलकर अपना बचाव नहीं कर सकती हूं. अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मेरी फिल्में और मुझे मत देखो, इससे ज्यादा मैं क्या ही कर सकती हूं.”
आलिया ने आगे कहा, “लोगों के पास हमेशा कुछ न कुछ कहने के लिए होता है. उम्मीद है कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए उन्हें साबित कर पाऊंगी कि मैं उस जगह के लायक हूं, जिस जगह पर मैं हूं. मेरा जन्म ऐसी फैमिली में हुआ, उसे मैं कैसे कंट्रोल कर सकती हूं.
अब आलिया का यह बयान ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग फिर से आलिया की आलोचना कर रहे. तो वहीं कई लोग उनका समर्थन करते हुए बात पर सहमति जता रहे.
लोग कह रहे सही बात है जिसको पसंद है वो फिल्में देखो, जिसको पसंद न हो वो न देखो. तो उधर कई लोग कह रहे कि, इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना भी कर रहे. बहरहाल अब देखना होगा कि आगे क्या होता है, फिल्म तो 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.