पिछले 25 साल से ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे आमिर इन दिनों काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी पिछली दो बड़ी फिल्में जिसके लिए उन्होंने कई साल दिए वो बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हो गई. इससे आमिर को काफी झ’ट’का लगा है, वहीं हाल ही में खबर आई थी कि, आमिर अब अमेरिका जाकर रह रहे हैं और कुछ समय आराम करेंगे.
इस बीच अब उनके सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश सामने आया है जो हर तरफ छा गया. इसको देखकर जनता अपने अपने कयास लगा रही. वीडियो मैसज को देखकर ऐसा लग रहा कि किसी बात के लिए माफीनामा लिखा गया है.
हालांकि इसके पीछे का मामला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. लोग इसकी वजह नहीं समझ पा रहे, लेकिन अपना अनुमान लगा रहे. गौरतलब है कि, करीना के साथ आई उनकी फिल्म ‘लाल सिंह’ बड़ी फ्लॉप साबित हुई है.
इससे आमिर पूरी तरह से हैरान रह गए हैं और अब दुःख दूर करने विदेश चले गए. यह फिल्म आमिर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है जिसने खराब करने के मामले कई रिकॉर्ड बना दिए हैं.
तो उधर अब आमिर खान के प्रोडक्शन हॉउस के सोशल मीडिया अकॉउंट से एक 27 सेकेंड का वीडियो जारी हुआ है. इस वीडियो में नजर आ रहे मैसेज में जो लिखा है उसके पीछे शाहरुख की फिल्म कल हो न हो का थीम म्यूजिक चल रहा है.
वीडियो के जरिए आमिर ने माफी मांगी है ऐसा प्रतीत हो रहा है. प्रोडक्शन की तरफ से शेयर किये गए वीडियो मैसेज की शुरुआत अलग भाषा के शब्द के साथ होती है, जिसके साथ एक हाथ जोड़ा हुआ इमोजी बना दिख रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि, इस शब्द का मतलब है- ‘जो भी बु’रा किया गया हो वो बेकार हो जाए.’ वीडियो में आगे एक आवाज सुनने को मिलती, जिसके साथ टेक्स और बैक बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है. हालांकि यह आवाज आमिर की नहीं है.
वीडियो में आगे आवाज आती है- हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती है. कभी बोलने से, कभी हर’क’तों से, कभी अनजाने से, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से, अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मैं मन, वचन और का’या से माफी मांगता हूं.
अब क्या था यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हर तरफ हल’चल तेज हो गई है. जनता इसको देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रही है. कोई कह रहा है कि, लगता है -अकॉउंट है’क हो गया, तो कोई कह रहा- आमिर ने आखिर माफ़ी मांग ली.
लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर माफी किस बात के लिए मांगी गई है. कई लोग अंदाजा लगा रहे कि फिल्म खराब होने के करण आमिर जनता से माफ़ी मांग रहे कि आगे से ऐसा नहीं बनायेगे. इस तरह के तमाम कमेंट सामने आ रहे हैं.