पिछले 2 साल लॉ’क डाउन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री का माहौल बदल सा गया है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फ़िल्में असफल हो रही हैं. ऐसा लग रहा है कि दर्शक अब बहुत चु’निंदा फिल्मों को देखने के लिए ही सिनेमा हॉल जाते हैं. इसको लेकर लगातार फिल्म स्टार्स, निर्देशकों और निर्माताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं. तो उधर पिछले कुछ समय से फिल्मों को बॉय कॉ’ट करने का एक चलन सा चल पड़ा है.
कोई भी फिल्म आये उसकी रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. अब इन सोशल मीडिया ट्रेंड पर हर किसी का अपना अपना विश्लेषण है.
लेकिन स्टार्स इसको एक अलग नजरिये से देख रहे हैं. इस कड़ी में अब स्वरा भास्कर का भी बड़ा बयान सामने आया है. जाहिर है कि, पिछले कुछ महीनों में आई फिल्मों को लेकर ऐसे ट्रेंड देखने को मिले हैं.
इन ट्रेंड्स पर कई स्टार्स ने अपनी फिल्म रिलीज से पहले प्रतिक्रिया भी दी हैं. इसमें आमिर खान भी शामिल हैं जिन्होंने अपील की थी आप लोग पहले फिल्म देखें फिर कुछ बोले. साथ ही उन्होंने दर्शकों से अपील की थी कि, आप लोग ऐसा न करें प्लीज.. हमारी फिल्म देखें.
हालांकि कई दिग्गज मेकर्स और स्टार्स का ऐसा कहना है कि यह सब नेगेटिव कैम्पेन चलाई जा रही है. लेकिन इनसे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. कई लोगों का मानना है कि दर्शकों की नजर में बॉलीवुड स्टार्स की छवि खराब हुई है. इसका असर भी फिल्मों के Box office पर दिखा है.
बीते दो साल से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और कई ऐक्टर्स के लिए आए दिन बॉय कॉ’ट ट्रेंड दिखाई देता है. अब स्वरा भास्कर ने फिल्मों के बॉय कॉ’ट होने पर अपनी राय रखी है और उन्होंने जो कहा है वह हर तरफ चर्चा में आ गया है.
दरअसल हल ही में स्वरा ने NDTV से बातचीत में कहा- मुझे नहीं पता कि बॉय कॉ’ट ट्रेंड वास्तव में बिजनेस को कितना प्रभावित कर पा रहा है. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के दु’ख’द नि’धन के बाद आलिया को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना मिली थी, जो कि गलत भी था.
स्वरा बोलती हैं, लेकिन जब उनकी फिल्म ‘गंगूबाई’ आई तो यही सब फिर से शुरू हुआ. वही बॉय कॉ’ट के नारे लेकिन लोग गए और उन्होंने फिल्म देखी और इस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल है. ऐसे में लगता है कि लोगों ने बॉय कॉ’ट को ज्यादा हाइप दे दी है.
अभिनेत्री आगे कहती हैं- ये छोटे से लोगों का ग्रुप है जिनका खास अ’जें’डा है. वे लोग नफ’रत फैलाने वाले हैं, बॉलीवुड से नफ’रत करते हैं. वे बॉलीवुड को खराब करना चाहते हैं. इसलिए वह लोग बॉलीवुड के बा’रे में गलत बातें बोल रहे और झूठ फैला रहे.
मुझे लगता है कि उनकी इससे कमाई भी हो रही है. हमारे पास कई सबूत हैं कि ये लोग पे’ड हैं. कई लोगों ने सुशांत की घ’ट’ना को अपने फायदे के लिए भुनाया.
तो अब स्वरा का यह बयान काफी चर्चा में है और इसको लेकर लोग फिर से सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले और भी कई स्टार्स बोल चुके हैं कि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है, अगर फिल्म अच्छी होगी तो दर्शक जरूर देखने जायेंगे. हां बस इतना हो गया है कि अब कम पहले जैसे लोग सिनेमा घरों में नहीं जा पा रहे हैं.