रणबीर और आलिया पहली बा’र एक साथ फिल्म में आये और इतिहास रच दिया. जी हां हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘ब्रह्मास्त्र’ वाकई में नंबर 1 बन गई है. फिल्म को जिस अंदाज में दर्शकों का प्यार मिल रहा है वह अद्धभुत और अकल्पनीय है. अयान मुखर्जी और रणबीर के सालों की मेहनत और इतना समय देना आखिरकार सफल साबित हुआ.
फिल्म ने एक 2 नहीं बल्कि कई सारे रिकॉर्ड बना डाले हैं. एक तरफ तो एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बनाया है तो उधर पहले दिन की कमाई भी ऐतिहासिक रही. हिंदी से लेकर साउथ तक और विदेशों में भी फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई दर्ज की है.
रणबीर, आलिया, अमिताभ, नागार्जुन और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मानो तूफान ला दिया हो. फिल्म ने इतनी बं’पर ओपनिंग हासिल की है कि इसके आगे RRR, पुष्पा और KGF भी पीछे रह गए.
जी हां फिल्म ने शुरुआत ही ऐतिहासिक की है जिसको देखकर बाय का’ट गैं’ग की तोते उ’ड़ गए हैं. एक तरफ तो लगातार सोशल मीडिया पर बहि’ष्का’र का ट्रेंड कराया गया. लेकिन दूसरी तरफ इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इस प्यार ने एजेंडा चलाने वालों के होश फा’ख्ता कर दिए हैं.
रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तो’ड़ कलेक्शन किया है. देश के साथ-साथ दुनिया भर में फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है. जिस तरह से अब तक लोग हॉलीवुड फिल्मों को देखते थे, वैसे अब करण जोहर और अयान मुखर्जी ने मिलकर कर दिखाया है.
करीब 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड लगभग 75 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब इस आंकड़े को देखकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े क्रि’टि’क और रिव्यू करने वालों की नींद उ’ड़ गई. अब 2 दिन में यह आंकड़ा 120 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है.
कई बड़े रिव्यू करने वालों ने फिल्म को खराब बताया था, जिसके बाद इस तरह का रिकॉर्ड कलेक्शन देखकर वह रिपोर्टर करना भी भूल गए. खबरों की माने तो, एक नॉन हॉलीडे रिलीज फिल्म के लिए ऐसा कलेक्शन करना बॉलीवुड के लिए अच्छी खबर है और यह ऐतिहासिक है.
रिपोर्ट के मुताबिक बाहुबली-2 के बाद ब्रह्मास्त्र ही एक ऐसी फिल्म बन गई है जिसने अपने ओपनिंग डे पर इतनी कमाई की है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत को उम्मीद लगाई जा रही है कि यह वीकेंड तक आराम से 150 करोड़ की कमाई कर लेगी.
सिर्फ हिंदी में ही फिल्म का कलेक्शन 45 करोड़ रुपये रहा है. वहीं दूसरे दिन यह कलेक्शन 60 करोड़ रुपये के करीब रहा. साथ ही फिल्म हैदराबाद और तेलंगाना में में भी सबसे ज्यादा कमाई करने हिंन्दी फिल्म बन गई है. जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म को हिंदी समेत साउथ की 4 भाषाओं में रिलीज किया है.
फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन जहां लगभग 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. किसी भी बॉलीवुड मूवी को देखते हुए यह कलेक्शन शानदार हैं. फिल्म ने खासकर अपने तेलुगू वर्जन में अच्छी कमाई की है. रिपोर्टस् के मुताबिक फिल्म के सभी साउथ वर्जन को मिलाकर फिल्म ने लगभग 9 से 10 करोड़ रुपये की कमाई की है.