इन दिनों राजधानी दिल्ली में सियासी हकचल काफी अधिक देखने को मिल रही है. 8 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव के मतदान से पहले भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है और जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े वादे किये जा रहे हैं. इसी बीच निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दिल्ली के वोटरों (Anubhav sinha) से अपील करते हुए कहा कि, आपके पास बुराई को खत्म करने का मौका है, जाइये मतदान करिये और बुराई को हराइये।
हम सबको श्री राम बनने का मौका मिलता है
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में से एक अनुभव सिन्हा (Anubhav sinha) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इसी बीच देश में चल रही सियासी उठापटक के बीच वह भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने दिल्ली के चुनाव से पहले मतदाताओं से खास अपील करते हुए बुराईल को खत्म करने की अपील कही है.
जी हां अनुभव ने ट्वीट कर लिखा- हम सबको श्रीराम बनने का अवसर मिलता है। हम सबको बुराई को हराने का अवसर मिलता है। दिल्ली, आठ फ़रवरी को तुम्हारा अवसर है। बुराई को हराइए। जय श्रीराम।’
गौरतलब है कि, इन दिनों हर किसी की निगाहें दिल्ली के चुनाव पर लगी हुई हैं. वहीं पार्टियों के धमाकेदार चुनाव प्रचार के बीच मतदाता काफी कन्फ्यूज होते जा रहे हैं. एक तरफ जहां केजरीवाल अपने द्वारा 5 साल में किये गए कामों के जरिये जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. तो वहीं पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और सीएम योगी तक सभी भाजपा के नेता राष्ट्रवाद के मुद्दे को भुनाने में लगे हैं. ऐसे में अब अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने दिल्ली वालों से श्री राम बनने की बात कहते हुए बुराई को खत्म करने की बात कही है.