चंडीगढ़ करे आशिकी और Anek के बाद आयुष्मान फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने आये हैं. हालांकि पिछली फ़िल्में उनकी उतना कमाल नहीं दिखा पाई थीं. लेकिन इस बा’र बिना प्रमोशन और अधिक चर्चा के भी शानदार ओपनिंग हासिल की है. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म Doctor G की जो 14 अक्टूबर को रिलीज हुई. इस दिन एक साथ करीब 6 फिल्में रिलीज हुई हैं. लेकिन इसके बाद भी आयुष्मान और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म काफी शानदार कर है.
जाहिर है आयुष्मान की एक अलग फैन फॉलोविंग बन चुकी है. वह गं’भी’र मुद्दों पर आधारित फिल्में लेकर आते हैं. लेकिन उसके साथ ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. बधाई हो से लेकर ड्रीम गर्ल तक में आयुष्मान ने अपने स्टारडम को दिखाया है. यह छोटे बजट की फ़िल्में भी रिकॉर्ड कमाई करने में सफल थीं.
तो इधर अब एक बा’र फिर से आयुष्मान एक अलग मुद्दे और बहुत जरुरी मुद्दे पर फिल्म लेकर आये हैं. Doctor G जैसा की नाम से ही मालूम चल रहा है कि यह कहानी डॉक्टरों पर अधीर होगी. तो इसमें आयुष्मान एक डॉक्टर बने हैं लेकिन उनके सामने जो परेशानियां हैं वह दिलचस्प अंदाज में दर्शाई गई हैं.
अजय और रणवीर को दी मा’त
कुछ महीने पहले आयुष्मान की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ रिलीज हुई थी. इसने ओपनिंग डे पर 1.78 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ‘अनेक’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए थे. लेकिन अब ‘डॉक्टर जी’ का पहले दिन का कलेक्शन काफी शानदार रहा है जो पिछले दोनों फिल्मों के कलेक्शन से भी ज्यादा है.
जाहिर है इस साल कई बड़े स्टार्स की फिल्में आई और वह कमाल नहीं दिखा पाई. इनमे अजय देवगन से लेकर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे नाम शामिल हैं. जिनकी पॉपुलेरिटी के हिसाब से उनकी फिल्में पहले दिन ही बेहद कम कमाई कर पाई थीं. ऐसे में आयुष्मान तो उनसे आगे निकलते नजर आ रहे.
पहले दिन आयुष्मान की फिल्म ने किया इतना बिजनेस
बता दें कि, आयुष्मान और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘डॉक्टर जी’ छोटे बजट की फिल्म है. लेकिन पहले दिन शानदार ओपनिंग ली है और अजय देवगन, रणवीर सिंह और जॉन जैसे स्टार्स की फिल्मों को पीछे कर दिया गई. जी हां ‘डॉक्टर जी’ का ओपनिंग डे यानी पहले दिन करीब 4 करोड़ का कलेक्शन रहा है.
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में शनिवार और रविवार को यह और बढ़ेगा. साथ ही अगर दर्शकों को कहानी भी काफी पसंद आती है तो फिर तो इस बा’र आयुष्मान सफल हो गए और अच्छा परफॉर्म करते नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का बजट भी ज्यादा नहीं है. ऐसे में अगर फिल्म 30-35 करोड़ भी कमाई कर लेती है तो यह हि’ट हो जाएगी. ‘डॉक्टर जी’ का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है. समीक्षकों ने इसे मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. फिल्म में आयुष्मान डॉक्टर उदय प्रताप का रोल कर रहे हैं.