गजब: रिलीज से पहले ही शाहरुख़ की फिल्मों ने कमा लिए 550 करोड़? जाने कैसा हुआ यह कमाल..

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख अगले साल 2023 पर धू’म म’चा’ने आ रहे हैं. वह एक दो नहीं बल्कि एक साथ 3 फिल्मों के जरिये दर्शकों और फैन्स को सरप्राइज करने को तैयार हैं. उनकी तीनों ही फिल्मों की लंबे समय से चर्चा हो रही है. लेकिन इसमें सबसे अधिक ‘पठान’ को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म (Shahrukh movies) का जब पहली बा’र पोस्टर सामने आया था उसके बाद से ही यह हर तरफ छाई हुई है और फैन्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

क्या आपको पता है कि फैन्स के साथ साथ थिएटर वाले और डिजिटल कंपनियां भी इन फिल्मों का इंतजार कर रही हैं. जी हां इस बात का सबूत यह है कि शाहरुख (Shahrukh Movies Earning) की तीनों बड़ी फिल्मों ने रिलीज से पहले 550 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, इसको सुनकर हैरान हो गए होंगे, लेकिन आइये बताते हैं क्या है मामला.

Shahrukh Khan Movies OTT price

पठान फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए 170 करोड़

जी हां सबसे पहले हम बात करते हैं शाहरुख़ की उस फिल्म की जो जनवरी में नए साल पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म है ‘पठान’ जिसको देखने के लिए बादशाह के फैन्स काफी बेताब हैं. शाहरुख़ की बिना सर्ट वाली फोटो सामने आने के बाद से ही यह छा गई थी. इस फिल्म (pathan OTT Rights) में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं.

SRk or Deepika Pathaan looks viral

बात करें फिल्म की कमाई की तो इसके डिजिटल और सैटेलाइट राइट बिक चुके हैं. इसके लिए OTT कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो ने 175 करोड़ रुपये की भारी भरकम अमाउंट दिया है, जी हां 175 करोड़ जोकि इस फिल्म के बजट से भी अधिक बताया जा रहा है. जाहिर है फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है. ऐसे में यशराज प्रोडक्शन को रिलीज से पहले ही करोड़ों का प्रॉफिट हो चुका है.

‘जवान’ फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट प्राइस

दूसरी फिल्म है ‘जवान’ जिसका एक छोटा सा वीडियो सामने आते ही हर तरफ शाहरुख़ छा गए थे. इसमें विजुअल, म्यूजिक और शाहरुख खान के अंदाज ने उसे और भी जबरदस्त बना दिया था. जिसे देख फैंस भी क्रेजी हो गए. यही वजह है कि इन दिनों फैंस शाहरुख की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Jawan movie OTT Rights

मेकर्स ने जितने रुपए खर्च किए हैं, वो फिल्म (Jawan OTT Rights price) की रिलीज से पहले ही निकल आ रहे हैं. खबरों की माने तो फिल्म के सैटलाइट राइट और OTT राइट भी बिक चुके हैं. Zee टीवी ने जवान के सैटेलाइट राइट खरीदें हैं. जिस पर उन्होंने 150 करोड़ रुपए मेकर्स को दिए हैं. हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है. तो इधर Ott राइट नेटफ्लिक्स ने 160 करोड़ में ख़रीदे हैं.

https://twitter.com/BlogDrive/status/1580787228652863489

शाहरुख की यह फिल्म एक पैन इंडिया मूवी है. जिसे हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. अभिनेता के अपोजिट फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. खबरों की मानें तो फिल्म में विजय सेतुपति विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: शाहरुख की इस फिल्म में दिखेगी मजदूरों के पलायन की कहानी! जाने निर्देशक और फिल्म का नाम..

दुनकी

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘धुनकी’ भी लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म भी 2023 में रिलीज होने की बात कही जा रही है. ऐसे में शाहरुख की 3 फिल्मों के साथ फैन्स को सरप्राइज मिलने जा रहा है. इस फिल्म का भी टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो जारी हुआ था जिसके बाद अलग अलग बातें सामने आने लगी.

Shahrukh Dunki Movie OTT price

बात करें इसके डिजिटल राइट (Dhunki OTT Right Price) की तो इसको नेटफ्लिक्स और Jio टीवी ने मिलकर करीब 210 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. ऐसे में अब आप शाहरुख का स्टारडम समझ सकते हैं कि उनकी फिल्में रिलीज से पहले ही अपना बजट से अधिक निकाल ले रही हैं. तो रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर कितना धू’म मचाएंगी. बहरहाल अब इसके लिए रिलीज का इंतजार करना होगा, लेकिन यह कहा जा सकता है कि 4 साल बाद लौट रहे शाहरुख का जलवा जरूर देखने को मिलेगा.

Leave a Comment