बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म ‘छपाक’ में नजर आई थीं. वहीं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाने के बाद अब वह एक बड़े और ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही हैं. जी हां छपाक के बाद अब दीपिका ‘महाभारत’ में द्रौपदी (Deepika as dropadi) का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं.
दीपिका ने कहा कि, यह उनके फ़िल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.
महाभारत में द्रौपदी बनेंगी दीपिका
पिछले कुछ समय से ऐसी ख़बरें थीं कि, दीपिका एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मन बना रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ दीपिका फिल्म महाभारत बनाना चाहती हैं. खबरें थी कि दीपिका इस फिल्म में द्रौपदी (Deepika as dropadi) का किरदार निभाएंगी और ये फिल्म द्रौपदी के नजरिए से दिखाई जाएगी. वहीं अब मिड डे संग खास बातचीत में दीपिका ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म पर बात करते हुए इसको कन्फर्म किया है. दीपिका कहती हैं कि, मैं महाभारत पर फिल्म बना रही हूं जिसमे द्रौपदी का किरदार निभाऊंगी.
महाभारत को बनाना आम फिल्मों जैसा नहीं
गौरतलब है कि, इन दिनों बड़े बजट की फ़िल्में बन रही हैं. साथ ही बाहुबली के ब्लॉकबस्टर होने के बाद पीरियड ड्रामा फिल्मों का एक चलन सा आ गया है और दर्शक भी ऐसी फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसी बीच अब दीपिका ने भी अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाने का एलान कर दिया है और अब वह महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाएंगी। दीपिका कहती हैं-हम अब भी इस फिल्म की कास्ट और क्रू को लेकर निश्चिंत नहीं हैं. महाभारत को बनाना किसी आम फिल्म को बनाने जैसा नहीं है. प्रोडक्शन, बजट से लेकर कॉस्ट्यूम्स तक, इस फिल्म के लिए पांच गुणा ज्यादा मेहनत हर डिपार्टमेंट में लगेगी. मैं इस फिल्म को छोटे टाइमफ्रेम में पूरा नहीं कर सकती हूं. ये मेरे करियर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है.’ बता दें कि फिल्म महाभारत को अगले साल यानि दीवाली 2021 पर रिलीज करने की तैयारी है.