बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का स्वैग और स्टारडम तो दुनिया भर में छाया रहता है. उनकी फिल्मों का दर्शकों और फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. सलमान ही एकमात्र ऐसे उन अभिनेता हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 और 200 करोड़ वाली फिल्में दी हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से हिंदी फिल्में उतना शानदार नहीं कर पा रहीं एक अलग चर्चा शुरू हो गई है. लेकिन अब भाईजान के हाथ एक ऐसा ब्रह्मास्त्र लगा है जिसके जरिये हर बड़ी फिल्म 2, 300 नहीं बल्कि 3 हजार करोड़ भी कमा सकती है.
जी हां यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सलमान (Salman on Box Office) ने इस बात का खुलासा किया था. जाहिर है पिछले 2 सालों अब तक किसी भी हिंदी फिल्म ने 300 करोड़ का बिजनेस नहीं किया है. साथ ही यह बॉक्स ऑफिस नंबर काफी कम भी होते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब सलमान ने एक तरकीब निकाली है जिससे कमाल हो सकता है.
अब भला भाईजान ने खुद यह बात कही है तो आप समझ ही सकते हैं कि क्या होगा। वैसे तो इस साल कम ही बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies Box Office) ने बेहद शानदार परफॉर्म किया है. लेकिन अब आने वाले समय में सलमान की फिल्म से हर किसी को बड़े बिजनेस की उम्मीद और भरोसा है. यह पहले भी देखने को मिला है.
सलमान की आने वाली 2 बड़ी फिल्में
आने वाले समय में सलमान (Salman upcoming Movies) की 2 चर्चित फ़िल्में रिलीज होनी हैं. इसमें सबसे बड़ी फिल्म है Tiger 3, हालांकि इसको रिलीज होने में अभी लगभग एक साल का इंतजार है. वैसे तो पहले यह ईद 2023 पर रिलीज होने जा रही थी. लेकिन अब यह फिल्म दिवाली (Tiger 3 on Diwali) पर रिलीज होगी. ईद के मौके पर आएगी ‘किसी का भाई किसी की जान’. इन दोनों फिल्म से तो फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी इंतजार है.
हर बड़ी फिल्म करेगी 3 हजार करोड़ का बिजनेस
क्या आपको पता है सलमान को अब एक ब्रह्मास्त्र हाथ लगा है जिसके जरिये उनकी नहीं बल्कि हर बड़ी फिल्म करोड़ों रुपये कमा सकती है. दरअसल यह तरकीब है ‘साउथ और बॉलीवुड’ का एक साथ आ जाना. जी हां सलमान ने कुछ समय पहले फिल्म ‘God Father’ के रिलीज पर यह बात कही थी. एक इवेंट के दौरान कहा- लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं साउथ जाना चाहता हूं. बात ये है कि जब हम (South or Bollywood) सब साथ काम करना शुरु कर देंगे तो इमैजिन कीजिए कि कितने नंबर आएंगे. उन्होंने कहा कि लोग मेरे फैंस इनके फैंस बनेंगे. इनके फैंस मेरे फैंस बनेंगे, हर किसी की ग्रोथ होगी. आजकल लोग 300-400 करोड़ की बात करते हैं. हम साथ काम करें तो 3000-4000 करोड़ पार कर सकते हैं.
Megastar #SalmanKhan want to work with south people more.
"People Want to Go to Hollywood I want to Go South, Just imagine the No.s when all of us come together 300_400 cr kuch bhi nahi "pic.twitter.com/YM3cJhCgBF
— BALLU LEGEND..!!✨ (@LegendIsBallu) October 1, 2022
यह भी पढ़ें: साउथ इंडिया में लगे सलमान भाई के बड़े बड़े पोस्टर, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा.. देखें वीडियो
सलमान ने बिना फीस लिए फिल्म में किया काम
बता दें कि हाल ही में चिरंजीवी और सलमान की फिल्म God Father रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के 3 दिन के अंदर ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी. फिल्म में सलमान का कैमियो रोल था. लेकिन भाई के फैन्स ने काफी प्यार दिखाया. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के लिए सलमान ने एक भी रुपये फीस नहीं ली थी. इस बात का खुलासा खुद चिरंजवी ने फिल्म के एक इवेंट के दौरान किया था.
चिरंजीवी ने कहा कि मैं सलमान पर कोई दबाव नहीं देना चाहता था. हालांकि सलमान ने मुझे कहा कि आप ऐसे अपील मत करो, बस काम बताओ और फिर सब कुछ दस मिनट में हो गया. चिरंजीवी ने आगे कहा कि जैसे-जैसे सब हो रहा था, मुझे लग रहा था कि ये फिल्म बड़ी हि’ट साबित होगी. मुझे काफी अच्छा लग रहा था कि सलमान ने बिना किसी परेशानी के हमें अपना समय दिया. वे बहुत ज्यादा को-ऑपरेट करते हैं, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा.