बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ (Amitabh) हाल ही 80 वर्ष के हुए हैं. जन्मदिन पर उन्होंने फैन्स का आभार किया और इतना प्रेम देने के लिए खुशी जताई. जाहिर है इस उम्र में भी अमिताभ बिलकुल कूल अंदाज में रहते हैं. वह आज भी अपने अंदाज में लाइफ जी रहे हैं और लगातार फिल्में भी करते रहते हैं. तो वहीं उनका फनी अंदाज भी देखने को मिलता रहता है. इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया जिसमे वह माउंट एवरेस्ट (Amitabh Climb to Mount Everest) पर जाने की जि’द कर रहे.
दरअसल अमिताभ सबसे ऊंचे पहाड़ पर जाना चाहते हैं. उनका बहुत मन है कि इस उम्र में भी वह हार नहीं माने और युवाओं की तरह दमखम दिखाते हुए पहाड़ों पर जाकर सुकून और आनंद का पल उठायें. दिलचस्प यह है कि इसमें उनको अपने दोस्तों का साथ भी मिल गया है.
जी हां अमिताभ का साथ देने के लिए अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी तैयार हैं. हालांकि वह लोग काफी घ’ब’रा रहे हैं कि आखिर इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंचेंगे. इस उम्र में ज्यादा पैदल चलना तो मुश्किल है और अमिताभ माउंट एवरेस्ट पर चलने को कह रहे हैं. हालांकि दोनों किसी तरह तैयार हो जाते हैं.
जब सभी सैर पर निकलते हैं तो काफी दिलचस्प बदलाव देखने को मिलते हैं. साथ ही अपने साथ सभी लोग खाने का पूरा इंतजाम करके चलते हैं. दरअसल यह सब आने वाली एक फिल्म में होने जा रहा है, अभी तक आप लोग सोच रहे होंगे कि, कहां यह तीनों पहाड़ पर चढ़ने जा रहे हैं. दरअसल एक फिल्म (Unchai Movie Trailer)आने वाली है.
इसका नाम है unchai जोकि राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया है. सूरज बड़जात्या की अन्य फिल्मों की ही तरह यह भी एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें चार दोस्तों की जिंदगी की कहानी बताई गई, जो असंभव-सा दिखने वाला सपना पूरा करने की मजबूत कोशिश करते हैं. बता दें कि यह फिल्म इसी साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा, डै’नी और नीना गुप्ता भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
यह भी पढ़ें: जब करोड़ों के कर्ज तले दब गए थे सदी के महानायक, जाने फिर किसने की थी मदद और क्या था मामला
यह इमोशन, प्यार और इंस्पिरेशन से भरा हुआ है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोस्त के लिए अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर उम्र के इस पड़ाव पर माउंट एवरेस्ट चढ़ने का सपना देखते हैं और बेस कैम्प के लिए रवाना हो जाते हैं. हालांकि, जो भी उनके इस सपने के बारे में सुनता है वह उन्हें वापस लौट जाने की सलाह देता है.
हालांकि, अमिताभ, बोमन और अनुपम किसी की नहीं सुनते हैं और ट्रेक के लिए निकल पड़ते हैं. इस दौरान उन्हें बारिश, बर्फ, खराब रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. हालांकि, वह हार नहीं मानते। लेकिन, ट्रेलर के अंत में सिर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Climb to Mount Everest) ही माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प तक पहुंचते नजर आते हैं, जिसे देख हर किसी के मन में एक ही सवाल उठता है. क्या ट्रेक के दौरान अनुपम खेर और बोमन ईरानी हार मान लेते हैं?
यहां देखें वीडियो: