खिलाड़ी कुमार अक्षय के लिए 2022 मानों खराब साबित होता नजर आ रहा है. अक्षय की इस साल अब तक 4 फिल्में रिलीज हुई जिसमे से Ram Setu से काफी उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन अब फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गया और वो जादू चलता नजर नहीं आ रहा. ऐसे में अक्षय को इस बार भी असफलता ही हाथ लगती दिख रही. हालांकि पहले दिन ठीक शुरुआत हुई थी, लेकिन अब कमाई मानों गिरती जा रही है. यह काफी परेशान करने वाली बात है.
बता दें कि, अक्षय की इस साल फिल्म बच्चन पांडे (18 मार्च, 2022), सम्राट पृथ्वीराज (3 जून, 2022) और रक्षा बंधन (11 अगस्त, 2022) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं. इन फिल्मों ने बहुत खराब प्रदर्शन किया था. लेकिन Ram Setu को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि यह कमाल कर देगी. जोकि अब होता नहीं दिख रहा.
नास्तिक बनकर फ्लॉप करा गए फिल्म?
दिवाली हॉलिडे होने के बाद भी अक्षय की फिल्म (Ram Setu Box Office) को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल रहा. जैसा कि फिल्म का ट्रेलर था फिल्म में कुछ खास नजर नहीं आ रहा. अक्षय एक आर्किलॉजिस्ट बने हैं जो एक नास्तिक व्यक्ति है. लेकिन उनकी पत्नी (नुसरत) को प्रभु श्री राम में काफी ज्यादा आस्था है. इन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस भी होती है. बहरहाल अब फिल्म में इस तरह से अक्षय को देखकर ऐसा लग रहा जनता नाराज हो गई.
फिल्म में एक डायलॉग है जब अक्षय बोलते हैं ‘धर्म और भगवान जैसी उन चीजों पर मैं विश्वास नहीं करता जिसका प्रमाण नहीं है. मैं इंसानियत को मानता हूं, यह डायलॉग फिल्म के शुरुआत में ही आता है, जब अक्षय अफगानिस्तान में भगवान बुद्ध की मूर्ति ढूंढने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे होते हैं. इसके बाद ही फिल्म में अक्षय जैकलीन के साथ मिलकर राम सेतु का इतिहास जानने निकलते हैं.
3 दिन में 40 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
अब फिल्म की निराश करती कहानी से दर्शक बोर हो रहे हैं. यही वजह है कि 3 दिन में भी फिल्म 50 करोड़ क्या 40 करोड़ भी नहीं कमा पाई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ रुपये (Ram Setu Box Office Collection) का कलेक्शन किया था वहीं बुधवार को फिल्म ने 11.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उम्मीद है कि इस वीकेंड फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. लेकिन अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी मात्र 8:25 करोड़ ही रहा है. ऐसे में लगातार कम हो रहे बिजनेस को देखकर अब ऐसा माना जा रहा है कि यह बड़ी मुश्किल से 120 करोड़ रुपये तक पहुंच पायेगी. यानी यह अक्षय की एक और फ्लॉप साबित होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी कुमार का बड़ा बयान, बोले- मैं अब पैसों के लिए फिल्म नहीं करता, पैसा बहुत कमा लिया
#RamSetu is holding well in mass pockets, which is driving its biz… But biz at multiplexes/urban centres – which contribute a large chunk – is lacklustre… Weekend biz [Fri to Sun] will be the decider… Tue 15.25 cr, Wed 11.40 cr, Thu 8.75 cr. Total: ₹ 35.40 cr. #India biz. pic.twitter.com/CsezTGsBK2
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2022
अजय देवगन की Thank God भी फ्लॉप!
उधर बात करें इसी दिन रिलीज हुई अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ की तो यह फिल्म भी असफल होती नजर आ रही. फिल्म ने अब तक कुल 14.10 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.10 करोड़ और बुधवार को 6 करोड़ का ही बिजनेस किया है. अब देखना होगा वीकेंड पर फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा. दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. राम सेतु का कारोबार तीन दिन में लगभग 25% गिर गया. गुजरात और यूपी में कारोबार को बढ़ावा मिला, वहीं मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में गिरावट देखी गई.