बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 57 के हो गए हैं. पिछले करीब 4 साल से उनकी फिल्में नहीं आई हैं. लेकिन अब साल 2023 में एक साथ 3 धांसू और शानदार फिल्मों के जरिये वह अपना कमबैक करने जा रहे हैं. फैन्स को बेसब्री से इन फिल्मों का इंतजार है. तो वहीं अगर बात करें शाहरुख (Shahrukh Flop Movies) की पिछली फिल्मों की तो उनमे ज्यादातर फ्लॉप साबित हुई थीं. साल 2013 के बाद से मानों शाहरुख का करियर डगमगा सा गया था.
लेकिन अब शाहरुख़ (Shahrukh) जिस अंदाज में वापसी कर रहे हैं वह धूम मचाने वाला है. अगले साल 2023 में किंग खान की 3 फिल्में आनी हैं. जिसमे एक तो नए साल पर आएगी. यह कोई और नहीं बल्कि सबसे चर्चित फिल्म Pathan है जिसका टीजर रिलीज हो गया है. उधर शाहरुख के पास 2 बड़ी फिल्में और हैं जो काफी दमदार हैं.
शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों के नाम
हालांकि हम बात करें शाहरुख (Shahrukh Flop Movies) की फ्लॉप फिल्मों की तो इसमें कई साल अभिनेता के लिए खराब साबित हुए. इसके बाद 4 साल का ब्रेक लिया और अब फिर से दमदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं. एक तरफ यशराज बैनर की फिल्म Pathan है तो दूसरी तरफ साउथ निर्देशक वाली Jawan. दोनों ही एक्शन और भरपूर एंटरटेनमेंट से भरी हुई हैं. इसके अलावा महान निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ Dunki फिल्म भी है जो साल के अंत में आने की बात कही जा रही.
लेकिन Fan से लेकर जब हैरी मेट सेजल और Zero तक कई फिल्में शाहरुख की बड़ी फ्लॉप हो गई. इससे शाहरुख के स्टारडम पर असर पड़ने लगा. जलवा कम होता देख शाहरुख (Shahrukh Khan upcoming Movies) ने कुछ साल तक ब्रेक लेने का फैसला किया और फिर दमदार स्क्रिप्ट और दिग्गज निर्देशक की तलाश करने लगे. वह इसमें सफल हुए और एक साथ 3 बड़ी फिल्में मिल गई.
2015 और 16 में शाहरुख की फिल्म
साल 2015 में Dilwale रिलीज हुई थी. यह एक मल्टीस्टरर फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने कमबैक किया था. उधर वरुण धवन और कृति सैनन भी इस फिल्म में नजर आये थे. इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 150 करोड़ रुपये थे और यह एक हि’ट साबित हुई थी.
इसके बाद साल 2016 में Fan रिलीज हुई जो एक अलग कहानी थी. इस तरह के किरदार में शाहरुख पहली बार नजर आये थे, लेकिन यह दर्शकों को और उनके फैन दोनों को पसंद नहीं आया. नतीजा यह रहा कि फिल्म 80 करोड़ पर ही सिम’ट गई. इसी साल आलिया के साथ पहली बार नजर आये शाहरुख की फिल्म Dear Zindagi भी आई. यह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म ने मात्र 70 करोड़ के करीब ही बिजनेस किया.
2017 में शाहरुख की 2 फिल्में रिलीज हुई
साल 2017 की शुरुआत में फिर से शाहरुख अपने एक्शन और विलेन वाले अंदाज में वापस आये. फिल्म का नाम था Raees जिसमे वह एक गैं’ग’स्टर के रूप में नजर आये. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 140 करोड़ का कारोबार किया था. लेकिन इसका बजट भी करीब 90 करोड़ था और फिल्म से काफी उम्मीद थी. हालांकि यह फ्लॉप नहीं हुई, लेकिन शाहरुख के स्टारडम के हिसाब से बड़ा जलवा नहीं दिखा पाई.
फिर इसी साल अगस्त 2017 में शाहरुख अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म में नजर आये. नाम था Jab Harry Met Sezal, कहानी थी पुनर्जन्म पर आधारित, और फिर नतीजा वही हुआ फ्लॉप.. यह फिल्म 70 करोड़ भी बिजनेस करने में असफल रही थी. इस फिल्म को तो शाहरुख के फैन्स ने भी पसंद नहीं किया था. हालांकि अनुष्का ने शाहरुख के साथ ही अपने करियर की बड़ी हि’ट दी थी. लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी कमाल नहीं दिखा पाई.
यह भी पढ़ें: गजब: रिलीज से पहले ही शाहरुख़ की फिल्मों ने कमा लिए 550 करोड़? जाने कैसा हुआ यह कमाल..
2018 में आई Zero भी हुई फ्लॉप
साल था 2018 और इस बार शाहरुख (Shahrukh Flop Movies) ने बिलकुल नया किरदार अदा किया. अभिनेता के करियर में पहली बार था जब वह एक बौने शख्स की भूमिका में नजर आये थे. जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो लोगों ने काफी सराहना की थी कि यह तो बिलकुल जुदा अंदाज है. लेकिन फिल्म की रिलीज के साथ ही दर्शकों के हाथ मायूसी लगी.
फिर क्या था नतीजा यह रहा कि यह एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म के बाद से शाहरुख ने कोई फिल्म नहीं की, लेकिन साल 2022 में वह फैन्स के बीच रहने और वापस जलवा दिखाने के लिए 3 4 फिल्मों में बतौर कैमियो करते नजर आये. रोके’ट्री से लेकर ब्रह्मास्त्र में शाहरुख के कैमियो को फिल्म से भी ज्यादा पसंद किया गया. ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि किंग खान की वापसी अब बहुत ही दमदार होने वाली है. फैन्स को पहली फिल्म जनवरी 2023 में देखने को मिलने जा रही है.