आज हर किसी की निगाहें एडिलेड ग्राउंड पर लगी हुई थीं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा सेमी फ़ाइनल मुकाबला भारतीय फैन्स को निराश कर गया. पहले जहां टीम इण्डिया ने टॉस हारा और उसके बाद बेहद धीमी शुरुआत हुई जिससे टीम एक बड़े स्कोर तक पहुँचाने में असफल हुई. हालांकि तब भी इंग्लैंड को ठीक स्कोर दिया गया था. लेकिन इस मुकाबले में भी केएल राहुल (Kl Rahul trolled) का बल्ला नहीं चला जिससे फैन्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
कई लोग तो अब राहुल(KL Rahul trolled) की आलोचना करते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर से करते नजर आ रहे. जाहिर है इस वर्ल्ड कप में राहुल का बल्ला बिलकुल नहीं चला जिससे लोग काफी नाराज नजर आ रहे. टीम इण्डिया की इस हार से सभी भारतीय फैन्स निराश हो गए हैं और जमकर मेम्स हो रहे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इण्डिया (India vs England) ने किसी तरह खेलते हुए 169 रनों का लक्ष्य दिया. इसमें विराट कोहली और हार्दिक की पारी ही रही जिसने टीम को यहां तक पहुंचाया. आज तो उस महान बल्लेबाज का भी प्रदर्शन नहीं निकला जो हर मैच में दुनिया भर का दिल जीत रहा था. जी हां सूर्या कुमार भी आज एक बड़ा स्कोर लाने में असफल हुए. राहुल की परफॉर्मेंस से लोग तो इतने नाराज हो गए हैं कि, उनको टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है.
We fans demand the immediate removal of Kl Rahul from every indian squad. As fans we have suffered enough because of him opening the batting for our lovely Indian team.
How many times we have to suffer?*Your every like means you also want kl rahul dropped.#INDvENG pic.twitter.com/QTVuRUMoup
— Passionate Fan (@Cricupdatesfast) November 10, 2022
हालांकि इंग्लैंड के सामने लक्ष्य बड़ा रखा गया. अब इस स्कोर का पिछा करने उतरी इंग्लैंड के टीम में भारतीय गेंदबाजी को त’हस-न’हस कर दिया. न पंड्या संभाल पाए और न अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी एक भी विकेट लेने में सफल रही. जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने धुआं’धा’र बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की नींद उड़ा दी.
People are Blaming KL Rahul .. Our total wasnt bad guys. It’s just that their batting is exceptionally solid. And our bowlers couldn’t pull off anything spectacular! 🙁#INDvsENG
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) November 10, 2022
हार से फैंस नाराज हो गए हैं और केएल राहुल और रोहित शर्मा की क्लास लगा दी है. तो वहीं कुछ लोग टीम और राहुल के पक्ष में बोल रहे। लोगों का कहना है कि, स्कोर खराब नहीं था, लेकिन गेंदबाजी में असफल हुए. सोशल मीडया पर लोग जमकर केएएल राहुल (KL Rahul trolled) और अन्य खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे. किसी ने राहुल को क्रिकेट न खेलने की सलाह दे डाली.
kl rahul is arjun kapoor of cricket
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) November 10, 2022
तो कोई उनकी तुलना अभिनेता अर्जुन कपूर से करने लगा. लोग कह रहे कि, राहुल क्रिकेट की दुनिया के अर्जुन कपूर हैं. भारतीय टीम की इस हार से हर कोई निराश है. हर किसी को उम्मीद थी कि टीम फ़ाइनल का मुकाबला खेलेगी और इस बार तो वर्ल्ड कप हमारा ही होगा. लेकिन आज हर के साथ ही सारी उम्मीद खत्म हो गई.