भारत जोड़ो यात्रा को 71 दिन हो चुके हैं. यह यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र में है और ऐसे में अब लगातार कई फिल्म स्टार इससे जुड़ते नजर आ रहे हैं. पूजा भट्ट, सुशांत सिंह के बाद अब रिया सेन (Riya Sen Joins Bharar Jodo) ने राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा में चला., अब यह फोटोज हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अभिनेत्री रिया राहुल गांधी के साथ बगल में पैदल सभी यात्रियों के साथ चलती नजर आ रही हैं.
जाहिर है इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. 6 राज्यों से होकर गुजरी यात्रा अब महाराष्ट्र में है. कभी हजारों तो कभी लाखों लोग एक साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं और तस्वीरें तो देखते ही बन रही हैं. भारी जन समर्थन और युवा जोश मानों देश बदलने की राह पर निकल पड़ा है.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई रिया सेन
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रिया सेन (Riya Sen) ने आज भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया. जाहिर है यह यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र में है और एक के बाद एक सेलिब्रिटी राहुल के साथ देने और भारत जोड़ने की इस मुहीम में अपना समर्थन दे रहा है. हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह शामिल हुए थे और उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की थी.
सुशांत ने कहा था कि, यह यात्रा नफ’रत की राजनीति करने वालों के खिलाफ है. साथ ही देश को एक साथ लाने का है जिसमे आज नहीं तो कल जीत सच की ही होगी. तो वहीं अब रिया सेन ने भी अपना समर्थन जताते हुए यात्रा में हिस्सा लिया और कई किलोमीटर राहुल (Rahul Gandhi Bahrat Jodo yatra) के साथ पैदल यात्रा की. अब रिया की फोटोज हर तरफ छाई हुई हैं और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Actress Riya Sen joined the Congress party's Bharat Jodo Yatra today.
Party MP Rahul Gandhi and others resumed the Maharashtra leg of the Yatra today from Patur.
(Pics: AICC) pic.twitter.com/vAalLn4er6
— ANI (@ANI) November 17, 2022
राजघराने से ताल्लुक रखती हैं अभिनेत्री रिया सेन
जानकारी के लिए बता दें कि, रिया सेन (Riya Sen) एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. साथ ही वह अभिनेत्री राइमा सेन की बहन हैं और त्रिपुरा के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता भरत देव वर्मा कूच बिहार की महारानी इला देवी के बेटे हैं. रिया को पहली बार फाल्गुनी पाठक के गाने ‘चूड़ी जो खनके हाथों में’ से पहचान मिली थी. रिया हिंदी के साथ ही तमिल फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी एक्टर भी हुए राहुल गांधी के मुरीद, भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए कह दी बड़ी बात..
1500 किलोमीटर पैदल चल चुके हैं राहुल
अंधियारे से दूर कहीं,
अब नया सवेरा गढ़ना होगा,
यूंही आगे बढ़ना होगा,
अन्याय से लड़ना होगा!#BharatJodoYatra pic.twitter.com/HfgTyKHOYn— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 17, 2022
बात करें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तो यह 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से गुजरी है. हर राज्य में उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा है जिससे भाजपा के खेमे में काफी हल’चल देखने को मिल रही हैं. इधर कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और नेता पूरे जोश से भरे हैं. जनता का अपार समर्थन देख सभी खुश हैं और यात्रा लाखों लोग के साथ बढ़ती चली जा रही है.