बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय अब शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) बनकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं. इससे पहले वह सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रूप में भी नजर आये थे जिसमे लोगों ने उनके किरदार को कुछ खास पसंद नहीं किया था. ऐसे में अब उनके सामने एक बड़ा चैलेंज है जोकि अब उन्हें शिवाजी की भूमिका बड़े परदे पर निभानी है. अभिनेता इसके लिए काफी तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी साझा की है.
बता दें कि, अक्षय पहली बार शिवाजी महाराज (Shivaji Mahraj) का किरदार फिल्म में करने जा रहे हैं. इस तरह के किरदार में अक्षय को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. लेकिन निर्देशक ने ही उनको यह किरदार करने के लिए कहा था. ऐसे में अब फिल्म से शिवाजी बनकर अक्षय ने अपना पहला लुक जारी किया है.
आपको बता दें कि, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ को फेमस डायरेक्टर महेश मांजरेकर बनाने जा रहे हैं. यह एक मराठी फिल्म है जिसे कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के वसीम कुरैशी प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
#AkshayKumar as #ShreeChatrapatiShivaji Maharaj first look revealed. @akshaykumar took to his social platform to share the first look video from his upcoming period drama #VedatMaratheVeerDaudSaat. pic.twitter.com/yRdNNGBGqZ
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) December 6, 2022
अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कां’च के फ्रेम में अक्षय की झलक दिख रही है. वो हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ अक्षय ने लिखा, ‘आज मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है. मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा!’
Here’s the #FirstLook of AKSHAY KUMAR as CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ… Director #MaheshManjrekar’s #VedatMaratheVeerDaudleSaat is slated for release in #Diwali 2023. #AkshayKumar pic.twitter.com/Yx4XtBDzxx
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2022
अक्षय (Akshay first Look As Shivaji) ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वह राज दरबार से चलते हुए आ रहे हैं. शिवाजी के लुक में अक्षय प्रभावशाली लग रहे हैं. लेकिन अब देखना होगा कि उनको इस किरदार में दर्शक कितना पसंद करेंगे. अक्षय की आवाज उतनी दमदार नहीं है, लेकिन वह किरदार को अपने में ढालने की कला जानते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसे होने वाला है.
जो लुक अभी सामने आया है उसमे वह सर पर पगड़ी और बड़ी मूछों के साथ दमदार अंदाज में दिखे. बात करें फिल्म की तो इसमें अक्षय के अलावा जय दुधने, उत्कर्ष शिंदे समेत कई अन्य मराठी कलाकार अहम रोल में हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका पर्दे पर निभा चुके हैं.