बीते साल आज ही के दिन 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आ’तंकवादियों ने जवानों पर हमला किया था. इस हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद वायुसेना ने फ़िल्मी अंदाज में पाकिस्तान के घर में घुसकर उनका खात्मा कर दिया था. वहीं आज हम आपको कुछ ऐसी ही फ़िल्मी किरदारों के डायलॉग (Movie dialogues) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सुनकर आज भी पाकिस्तान सहम सा जाता है. वहीं जब भी यह डायलॉग लोग बोलते हैं तो जोश से भर जाते हैं.
ग़दर फिल्म
जी हां इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है उस फिल्म का जिसमे देशभक्ति से लबरेज सनी देओल ने पाकिस्तान में घुसकर उनकी बैंड बजा दी थी. इस फिल्म में एक डायलॉग था जिसको सुनकर आज भी पाकिस्तान सहम जाता है. डायलॉग है- बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 हजार रुपए दिए थे, तब जाकर आपके सिर पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोली-बारी की बात कर रहे हैं आप लोग.
मां तुझे सलाम
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का भी एक दमदार डायलॉग (Movie Dialogues) है जो आज भी हर किसी की जुबान पर रहता है. वह है- दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे
शौर्य
साल 2008 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म ‘शौर्य’ भी उन फिल्मों में से एक है जिसमे सेना के जवानों का शौर्य देखने को मिला था. वहीं फिल्म के कुछ डायलॉग भी काफी चर्चा में रहे थे. उनमें से एक है- बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं होता है। यह डायलॉग (Movie Dialogues) सुनकर आज भी लोग जोश से लबरेज हो जाते हैं.
गदर
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ग़दर आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. सनी देओल की इस फिल्म में वह पाकिस्तान में घुसकर उनके नापाक मंसूबों को मत देकर आते हैं. यही नहीं वह पाकिस्तान की जमीन पर खड़े होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने को मजबूर कर देते हैं. सनी का डायलॉग- तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है हमें कोई एतराज नहीं, मगर हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा। यह डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में घर कर जाता है और देशभक्ति को जगा देता है.