दिल्ली में विधान सभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं, तो वहीं अभी भी CAA को लेकर प्रदर्शन जारी है. इसी बीच अब पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप आज स्वंय जामिया (Anurag in Jamia)आ पहुंचे. वहीं यहां पर आकर उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं और बच्चों से संवाद किया।
जी हां अनुराग ने कहा कि, पहले तो मुझे लग रहा था की हम मर गए हैं, लेकिन यहां आकर अब मुझे लग रहा है कि, मैं जिन्दा हूं.
यह लड़ाई चुनाव के साथ खत्म नहीं होगी अभी लंबी चलेगी
CAA के लागू होने से पहले और लागू होने के बाद अब भी इसको लेकर देश के कई शहरों में विरोध देखने को मिल रहा है. जगह-जगह लोग अभी भी विरोध जता रहे हैं. तो वहीं दिल्ली के जामिया में भी छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ लोग लगातार इसके विरोध में मोदी सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. इसमें अनुराग कश्यप काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और आज वह जामिया में खुद प्रदर्शन (Anurag in Jamia) में शामिल हुए. यहां पहुंचकर उन्होंने छात्रों की हौशलाअफजाई की, साथ ही कहा-पहले तो लग रहा था कि, हम मर गए हैं. लेकिन अब यहां आने के बाद मुझे लगा कि, हम जिंदा हैं.
यही नहीं अनुराग ने इस दौरान एक बार फिर पीएम मोदी और अमित शाह पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. वह कहते हैं हमें विश्वास नहीं है कि गृह मंत्री क्या करते हैं. हमें इसमें विश्वास है कि आप क्या करते हैं. वहीं जो लोग कुछ नहीं कह रहे हैं वो आपकी चुप्पी में आपके साथ हैं. मैं सिर्फ दिल की बात कहता हूं. वो डरते हैं कि आप प्रवोक क्यों नहीं होते हो. उनको प्यार नहीं पता. उनको हिंसा की भाषा आती है. आप लोगों की हिम्मत देख मैं ट्विटर पर वापस आ गया.