राहुल की यह भारत जोड़ो यात्रा 108 दिन पूरे कर दिल्ली में पहुंची थी. उसके बाद अब यह यात्रा विराम के बाद फिर से उत्तर प्रदेश से शुरू हो चुकी है. जिस तरह से लाखों की संख्या में लोगों का समर्थन अन्य राज्यों में मिला. अब यूपी में भी वैसा ही जोश और जज्बा जारी है. इसी बीच अब मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम (Rajeev Nigam) ने भी यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दिया. उन्होंने राहुल के साथ कुछ किलोमीटर की यात्रा भी की और बातचीत कर दिल की बात साझा की.
जाहिर है इतने दिनों से राहुल लाखौं लोगों के साथ पैदल भारत की सड़कों पर चल रहे हैं. इस दौरान वह बच्चों से लेकर बुजुर्ग, किसान से लेकर मजदूर और अन्य लोगों से मिल रहे हैं. सबकी परेशानी सुन और समझ रहे. बड़े बड़े फिल्म स्टार (Film Stars in Bharat Jodo Yatra) से लेकर पॉलिटिशियन और पूर्व अधिकारी सब साथ आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए दिग्गज सुपरस्टार Kamal Hasan, कहा- हमें मिलकर भारत को जोड़ना है
राजीव निगम ने कही बड़ी बात
अपने मजेदार अंदाज और जोक्स से मशहूर राजीव निगम (Rajeev Nigam) आज उत्तर प्रदेश में इस यात्रा में शामिल हुए. जाहिर है इस यात्रा से लगातार फिल्म स्टार्स और अन्य दिग्गज लोग जुड़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब राजीव भी शामिल हुए और राहुल के साथ कदम ताल किया. उन्होंने अपने ट्विटर पर फोटो भी शेयर की है और यात्रा में शामिल होकर ख़ुशी जाहिर की.
राजीव (Rajeev Nigam Joins Bharat Jodo yatra) ने कहा- यात्रा में शामिल होकर मैं बहुत खुश हूं और यह बेहद यादगार पल रहेगा. वह लिखते हैं- राजनीती अपनी जगह है लेकिन बात नफ़’रत के जवाब में प्यार और खुशियाँ बांटने की हो तो #BharatJodaYatra से जुड़ना लाज़मी है.. लाखों की उमड़ती जनता ने साबित कर दिया है कि उन्हें नफ़’रत नहीं प्यार पसंद है.. अब निगम की इस पोस्ट पर जनता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही.
राजनीती अपनी जगह है लेकिन बात नफ़रत के जवाब में प्यार और खुशियाँ बांटने की हो तो #BharatJodaYatra से जुड़ना लाज़मी है.. लाखों की उमड़ती जनता ने साबित कर दिया है कि उन्हें नफ़रत नहीं प्यार पसंद है.. इस यात्रा का हिस्सा बनना यादगार रहेगा.. सभी का प्यार भरा आभार pic.twitter.com/WK8lKj8e6o
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) January 4, 2023
कमल हासन ने कही दी बड़ी बात
बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में देश के मशहूर सुपर स्टार कमल हासन भी इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए थे. उन्होंने पैदल चलने के बाद लाल किले से कुछ मिनट का भाषण भी दिया था. कमल ने कहा था- देखिये मैं यहां पर एक भारतीय होने के नाते आया हुँ, मैं कमल हसन के तौर पर राहुल को समर्थन देने आया हुँ क्योंकि उनकी जो पहल है वह बेहद खूबसूरत है. आज जो नफ’रत का माहौल बन गया है उसको हटाना है और हम मिलकर उसको दूर करेंगे और भारत जोड़ेंगे. इस बयान को सुनकर जनता ने खूब तालियां बजाई और अब कमल का यह बयान काफी चर्चा में है.
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष विवा’द पर राजीव निगम का तंज, कहा- बॉलीवुड वालों आपको भक्तों से पूछकर फिल्म बनानी चाहिए..
यह सितारे भी भारत जोड़ो यात्रा में हो चुके शामिल
बता दें कि इससे पहले पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर, रिया सेन, रश्मि देसाई और सुशांत सिंह जैसे अन्य फिल्म स्टार्स भी इस यात्रा में शामिल होकर राहुल और कांग्रेस की पहल का समर्थन कर चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर तो जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है जिसने राहुल को जनता बनकर जनता के दिलों में उतार दिया है.