अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) खुलकर अपनी बात रखते हैं. अभी वह टीएमसी से जुड़े हैं, लेकिन हाल में उन्होंने राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) की खुलकर तारीफ की. यही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसी यात्रा मैंने आज तक नहीं देखी यह अध्भुत है. इस तरह की यात्रा न अभी और न भविष्य में कोई कर सकता है. जाहिर है राहुल की यात्रा अब जन यात्रा बन चुकी है और हर राज्य में उनको जनता का बेशुमार समर्थन मिल रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर अब कश्मीर की ओर बढ़ रही है. करीब 3 हजार किलोमीटर भारत की सड़क पर चल चुके राहुल गांधी को लाखों लोगों का समर्थन मिल चुका है. वह गरीब, किसान और मजदुर की बात उठा रहे हैं और हर किसी से उसकी समस्या जान रहे. वहीं हर कोई उनकी प्रशंसा भी करता नजर आ रहा.
यह भी पढ़ें: मशहूर TV ऐक्ट्रेस Kamya Punjabi ने राहुल के साथ की पद यात्रा, कहा- मैं किसी के बाप से नहीं डरती
शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल को बताया यूथ आइकन
जी हां लगातार मिल रहे प्यार और बेशुमार समर्थन से अब हर कोई राहुल की प्रशंसा करने पर मजबूर हो गया है. आरएसएस के नेताओं से लेकर अयोध्या के बड़े संत तक हर कोई कर राहुल की यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) का समर्थन और उनके जज्बे को सेल्यूट कर रहा. कई फिल्म स्टार्स भी खुलकर राहुल के समर्थन में आये. इस कड़ी में अब दग्गज नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का नाम भी जुड़ गया है.
शत्रुघ्न ने हाल में मीडिया से बातचीत में इस यात्रा को लेकर खुलकर अपनी राय रखी. शत्रुघन (Shatrughan sinha Call Rahul a Youth Icon) ने राहुल को यूथ आइकन बताते हुए कहा कि अब उनकी छवि जनता के सामने सच्चाई से आ गई है. जो भाजपा पिछले कई साल से उनकी छवि खराब करने में लगी थी वह सब कुछ ही महीने में पानी हो गए. अब वह युवाओं की पसंद बनकर सामने आ गए हैं और यही कारन है कि भाजपा वाले परेशान हैं.
शत्रुघन ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया अदुभुत
वहीं शत्रुघ्न ने यात्रा को लेकर कहा कि यह एक अधभुत यात्रा हो रही है. इस तरह की यात्रा न पहले हुई और न आने वाले समय में कोई नेता ऐसी यात्रा कर सकेगा. 3500 किलोमीटर पैदल चलना आसान नहीं होता है और निश्चित ही यह यात्रा बड़ा बदलाव लाएगी. शत्रुघन ने आगे कहा- राहुल के जज्बे और उनकी हिम्मत को सलाम करता हूं, उनको कितना ट्रोल किया गया, पूरी भाजपा और मीडिया उनके पीछे लगी रही.
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए दिग्गज सुपरस्टार Kamal Hasan, कहा- हमें मिलकर भारत को जोड़ना है
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज यह देखा जा रहा है कि किस अंदाज में लाखों युवा और किसान उनके समर्थन में सड़क पर आ गए हैं. इसे आज वो लोग हैरान हैं जिन्होंने उनका दिनभर मजाक बनाया, उनके परिवार को उल्टा सीधा बोला, लेकिन वह पीछे नहीं हेट और डटकर सामना किया.