सलमान, शाहरुख जैसे मेगा स्टार्स वाला अब समय नहीं रहा. आज के जमाने के एक्टर्स (Young stars Fees) और स्टार्स का उस तरह का जलवा नहीं रहा है. साथ ही पिछले कुछ साल में जिस तरह से कई यंग ऐक्ट्रेस की फिल्में फ्लॉप हुई हैं वह हैरान करने वाला रहा है. अब करण जोहर (Karan Johar) ने इन सब स्टार्स पर जमकर गुस्सा जाहिर किया है. वैसे तो करण नए स्ट्रार्स को लांच करने और उनको प्रोमोट करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब वह नए स्टार्स की महंगी फीस से परेशान हो गए हैं.
रणवीर, वरुण धवन, टाइगर, आयुष्मान जैसे कुछ शानदार स्टार्स भी इस साल असफल रहे. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से इनकी फिल्मों ने बेहद खराब कमाई की. लेकिन इनमे से कुछ की फीस काफी अधिक रहती है. जिसको लेकर अब करण (Karan Johar) ने खुलकर बात रखी और गुस्सा जाहिर किया. यह सब अब हर तरफ चर्चा में आ गया.
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बने शाहरुख! पठान के लिए प्रोड्यूसर से मुंह खोलकर मांगी Fees..
फिम्ल मेकर नए स्टार्स की फीस से परेशान
करण ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान यंग एक्टर्स पर जमकर गुस्सा निकाला. यही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि, पूरा बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars Fees) की महंगी फीस से परेशान है. अब करण ने कहा है कि फिल्मों का बजट बड़ा हो चुका है. आज अगर आप बड़े सितारे और बड़े डायरेक्टर को लेकर फिल्म बनाएं, तो मुनाफे का 50 परसेंट सितारा ले लेगा और 30 परसेंट डायरेक्टर ले लेगा. बचे हुए 20 परसेंट को प्रोड्यूसर, राइटर और अन्य तकनीशियन बांट सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार तो मुनाफे का 60 से 70 प्रतिशत तक ले जाते हैं.
यही नहीं करण ने कहा कि सितारे जिस भ्रम में जी रहे हैं, उसकी कोई दवा नहीं है. आप लोगों से कह नहीं सकते कि आपकी पिछली चार फिल्मों की ओपनिंग कितनी खराब रही है, तो इतना पैसा क्यों मांग रहे हैं. अगर किसी सितारे (Young stars Movie Opening) को ओपनिंग पांच करोड़ की मिलती है तो उसे मैं पांच करोड़ फीस देने को तैयार हूं.
ओपनिंग देते हैं 5 करोड़ फीस मांगते हैं 20 करोड़
करण (Karan Johar) ने नए स्टार्स की महंगी फीस को लेकर जमकर गुस्सा जाहिर किया. वह कहते हैं=-आज जो एक्टर पांच करोड़ की ओपनिंग नहीं दे पाते 20 करोड़ रुपये फीस मांगते हैं. करण ने कहा सितारों के अहंकार को चो’ट पहुंचती है, इसलिए अक्सर हम लोग चुप रह जाते हैं. कई बार उनका अपना मैनेजमेंट भी होता है.
यह भी पढ़ें: इस ऐक्ट्रेस की वजह से बिन शादी के रह गए Karan Johar! जाने कहां अटक गई थी बात जिस वजह से रहे कुंवारे
लेकिन यह सब ठीक नहीं है, अब वो सलमान, शाहरुख वाला सुपरस्टार डम नहीं रहा. उनका जलवा अलग था, आज सब बदल चुका है. वहीं करण ने नए एक्टर्स को लांच करने पर कहा कि, आज हिंदी में प्रमोशन इतना महंगा हो चुका है कि नए एक्टरों को लॉन्च करना मुश्किल है. करण ने बताया कि उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. फिल्म अच्छी चली थी लेकिन फिर भी प्रोड्यूसर के तौर पर मुझे नुकसान हुआ था.