साल 2020 में अब तक कई फ़िल्में रिलीज हुई लेकिन पहले नंबर पर अभी भी तानाजी ही काबिज है. जी हां अब तक रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन सबसे अधिक कमाई के साथ तानाजी नंबर 1 पर बनी हुई है. जाहिर है अब तक की बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई हैं लेकिन दो महीनों में तानाजी (Day 1 collection) को कोई भी फिल्म मात नहीं दे सकी है.
तो आइये आज हम आपको अब तक रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली उन 10 फिल्मों के नाम बताते हैं. इस लिस्ट में अब लव आज कल भी शामिल हो गई है.
जी हां 2020 में अब तक कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में रिलीज हुई हैं, इनमे छपाक, पंगा, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन कोई भी वीर योद्धा तानाजी को मात देने में सफल नहीं हुआ.
अब तक रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन (Day 1 collection) सबसे अधिक कमाई करने के मामले में अभी भी तानाजी ही कायम है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, तानाजी 15.10 करोड़ के बजट के साथ अभी भी पहले नंबर पर ही काबिज है. हालांकि, दूसरे स्थान पर 12.40 करोड़ के साथ अब ‘सारा और कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ शामिल हो गई है.
वहीं इसके बाद नंबर अत है स्ट्रीट डांसर, मलंग और छपाक जैसी फिल्मों का. तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, वीर योद्धा बनकर अजय ने साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है.