बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. दिल्ली चुनाव के बीच भी वह काफी एक्टिव नजर आ रहे थे और अपनी प्रतिक्रिया लगातार सोशल मीडिया के जरिये साझा कर रहे थे. इसी बीच अब अनुराग कश्यप ने एक बार फिर गृह मंत्री (Anurag kashyap) पर निशाना साधते हुए तंज कसा है.
साथ ही मोदी सरकार की आलोचना करने पर ट्रोल होने के मामले को लेकर भी अनुराग ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
मेरे मन में उनके लिए सम्मान नहीं है
मुखर और दिग्गज फिल्मकार अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. CAA के लागु होने के बाद अनुराग (Anurag kashyap) काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिये निशाना साधते हैं. इस कड़ी में एक बार फिर अनुराग ने गृह मंत्री पर निशाना साधा है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल अनुराग ने जामिया और शहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर कहा- “सड़क बंद नहीं है, लोग यहां आ जा सकते हैं. वह कहते हैं -लोग मुझे से ट्विटर पर कहते हैं कि गृह मंत्री से सम्मान से बात करूं, लेकिन उनके लिए मेरे मन में सम्मान नहीं है. उन्हें कानून का खुद नहीं पता है. यह सरकार अनपढ़ है.” बताया जा रहा है कि, यह सभी बातें अनुराग ने शुक्रवार को कहीं जब वह शाहीन बाग पहुंचे थे.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की हिम्मत देखकर मैं ट्विटर पर वापस आया
अनुराग ने जामिया के छात्रों से मुलाक़ात की और उनकी हौसला अफजाई करते हुए कई बड़े बयान दिए. कहा-पहले तो लग रहा था कि, हम मर गए हैं. लेकिन अब यहां आने के बाद मुझे लगा कि, हम जिंदा हैं. वह कहते हैं हमें विश्वास नहीं है कि गृह मंत्री क्या करते हैं. हमें इसमें विश्वास है कि आप क्या करते हैं. वहीं जो लोग कुछ नहीं कह रहे हैं वो आपकी चुप्पी में आपके साथ हैं. मैं सिर्फ दिल की बात कहता हूं. वो डरते हैं कि आप प्रवोक क्यों नहीं होते हो. उनको प्यार नहीं पता. उनको हिं’सा की भाषा आती है. आप लोगों की हिम्मत देख मैं ट्विटर पर वापस आ गया.