बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब पठान बनकर दुनिया भर में धूम मचा रहे हैं. उनकी कमबैक फिल्म ने अब तक के सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ध’रा’शाई कर दिए हैं. फिल्म की कमाई ऐसी हो रही है जिसको देखकर बड़े बड़े दिग्गजों की नींद उड गई है. देश से लेकर विदेशों तक दर्शक शाहरुख की फिल्म के प्रति बेशुमार प्यार दिखा रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म महज 17 दिन में ही सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें: भारत के साथ विदेशों में भी है पठान का जलवा, कमाई के मामले में बने नंबर वन
17 दिन में 900 करोड़ हुआ फिल्म का कलेक्शन
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान भारत समेत दुनियाभर में जलवा बिखेर रही है. फलम की कमाई का कारवां रिकॉर्ड नंबर पर जारी है. फिल्म का हिंदी कलेक्शन 450 करोड़ को पार कर चुका है. जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 900 करोड़ से ज्यादा है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन में 1200 करोड़ को आसानी से पार कर जायेगा. जबकि इसका नेट इंडिया कलेक्शन 500 करोड़ के पार जा सकता है.
भारत में हुई 550 करोड़ की कमाई
फिल्म का अब तक भारत में ग्रॉस कलेक्शन 562 करोड़ पहुंच चुका है, जबकि विदेशी कलेक्शन 345 करोड़ पहुंच चुका है. इस तरह से वर्ल्डवाइड ग्रॉस 907 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी है जो सबसे पहले फराह खान की ‘ओम शांति ओम’ में नजर आई थी. इस फिल्म में भी रिकॉर्ड नंबर हासिल किये थे. वहीं अब पठान में भी दोनों की जोड़ी अपार सफलता हासिल कर रही है.
यह भी पढ़ें: फैन ने पूछा सर एक महीने में कितना कमा लेते हो? Shahrukh Khan ने जो जवाब दिया वो आपका दिल जीत लेगा