बॉलीवुड की सबसे बड़ी लेडी सुपर स्टार आलिया इन दिनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रही हैं. एक बेटी की मां बनने के बाद अब आलिया उसकी केयर पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. साथ ही अब उन्होंने एक नई उड़ान भरने की तैयारी कर ली है जिसके जरिये अब वह एक बड़ी बिजनेस वुमेन के तौर पर भी जानी जाएंगी. इस बात को सुनकर उनके फैन्स सोच रहे होंगे कि क्या अब आलिया बॉलीवुड पर कम ध्यान देंगी? तो आइये हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं.
यह भी पढ़ें: आलिया के बिना अकेला और अधूरा महसूस करते हैं रणबीर, बोले- न खाना खा पाता हूं और न बाथरूम जाने..
बिजनेस वोमेन बनकर जलवा दिखाएंगी आलिया
जी हां फिल्म इंडस्ट्री में नंबर 1 बन चुकी ऐक्ट्रेस आलिया अब बेबी की केयर के साथ ही अन्य चीजों पर ध्यान देंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि अब आलिया अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही बिजनेस में बड़ा नाम बनाने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि अभी भी वह एक सफल बिजनेस वोमेन हैं. लेकिन अब वह बच्चों से ही जुड़े अपने एक ब्रैंड को ग्लोबल बनाने की तैयारी कर रही हैं.
देश की सभी टॉप ऑनलाइन वेबसाइट पर हैं कंपनी के प्रोडक्ट
जानकारी के लिए बता दें कि, आलिया का ब्रैंड Eda mamma एक बेबी क्लोदिंग ब्रांड है. वह अपनी खुद की वेबसाइट के जरिए पहले से ही इस ब्रैंड की बिक्री में लगी हुईं हैं. साथ ही सभी प्रमुख ई-कॉमर्स साइट पर भी आलिया के ब्रैंडेड क्लोथ उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, फर्स्ट क्राई, अमेजन आदि पर आलिया की कंपनी के ब्रैंडेड कपड़े मिल रहे हैं. लेकिन अब इसे वह बड़े लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रही हैं.
800 प्रकार के कपड़े तैयार करती है आलिया की कंपनी
हाल में आलिया एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं जहां पर उन्होंने अपने ब्रैंड को लेकर बड़ी बात कही. आलिया ने कहा कि हमारी टीम की मेहनत रंग लाई है और जिस प्रकार से लोगों का प्यार मिला है हम आगे बढ़ते जाएंगे. जैसे सर्दियों में ब्रैंड को सराहा गया अब गर्मियों में भी हमारी खासी तैयारी है. आलिया ने यह भी माना कि अभी वह बिजनेस सीख रही हैं.
आलिया का कहना है कि उनका ब्रैडं नेचुरल फाइबर से बना है. जानकारी के लिए बता दें कि, अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुए इस ब्रांड को देश-विदेश में भी काफी सराहा जा रहा है. अब तक 800 तरह के कपड़े इस ब्रैंड ने तैयार किए हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्मो से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाती हैं यह एक्ट्रेस! एक पोस्ट करने के लेती हैं इतने करोड़..
150 करोड़ से ज्यादा की कंपनी की मालकिन बनीं
आलिया की कंपनी ने साल 2021 में ही काफी सफलता हासिल कर ली थी. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी ने इस साल केवल 10 महीनों में 10 गुणा ज्यादा बिजनेस किया था और करीब 150 करोड़ की कंपनी बन गई थी. बता दें कि एडामम्मा 2-14 साल के बच्चों के कपड़े तैयार करती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिंत्रा में यह ब्रैंड लगातार तीसरे स्थान पर बना हुआ था. बताया जाता है कि यह प्रोडक्ट वोकल पर लोकल के आइडिया पर ही बना है. यह पूरी तरह से भारत में निर्मित है और अब ग्लोबल ब्रैंड बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके लिए अब आलिया ने और प्लान बना लिए हैं.