पठान के बाद इस साल की दूसरी सबसे चर्चित फिल्म TJMM रिलीज हुई और उसने धमाल मचा दिया. रणबीर कपूर और श्रद्धा की जोड़ी पर दर्शक ऐसा प्यार दिखा रहे कि फिल्म ने मात्र 5 दिन के अंदर ही पूरा बजट निकाल लिया है. यही नहीं फिल्म बजट से 12 करोड़ अधिक भी कमाई कर चुकी है. यानी अब रणबीर की यह फिल्म सुपरहिट होने जा रही है. आइये आपको बताते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.
बॉयकॉट गैंग को ढेर कर रणबीर कपूर ने दिखाया जलवा
जी हां पिछले काफी समय से जो माहौल सोशल मीडिया पर बना हुआ था, उसको अब इस साल बॉलीवुड फिल्मों ने ढेर कर दया है. सोशल मीडिया पर जो तमाम बॉयकॉट गैंग बॉलीवुड हीरोज की फिल्मों का विरोध करते नजर आ रहे थे, वो पहले पठान की सुनामी में बह गए, वहीं अब रणबीर की आंधी में सब उड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पठान की देशभक्ति पर फिदा हिंदुस्तान! सिनेमा घरों में झूम उठे लोग.. फिल्म पर हो रही पैसों की बारिश
लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म TJMM बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म की बंपर ओपनिंग ने ही यह साबित कर दिया था कि फिल्म आराम से 150 करोड़ के करीब का लाइफटाइम बिजनेस करेगी. तो अब फिल्म का 5 दिन का कलेक्शन 70 करोड़ से ज्यादा हो गया है. सोमवार को भी फिल्म का कर्जे कम नहीं हुआ और करीब साढ़े 6 करोड़ का कलेक्शन कर जलवा दिखा दिया.
#TJMM witnessed massive drop on Monday:
Wednesday: 15.73 cr
Thursday: 10.34 cr (34% drop)
Friday: 10.52 cr (2% jump)
Saturday: 16.57 cr (57% jump)
Sunday: 17.08 cr (3% jump)
Monday: 6.05 cr
Domestic Total: 76.29 cr nett#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor #TuJhoothiMainMakkaar https://t.co/4dkR44O7bf pic.twitter.com/ldOuNYqaPO— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 14, 2023
2023 में सिर्फ बॉलीवुड का दिखेगा जलवा?
साल 2023 ऐसा लग रहा है कि सिर्फ बॉलीवुड का ही होने वाला है. इसकी शुरुआत जहां पठान बनकर शाहरुख़ ने की और सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म दी. तो वहीं अब रणबीर का जलवा भी छाया हुआ है. इसके बाद 30 मार्च को अजय देवगन Bholaa बनकर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं.
फिर भेजना की फिल्म ईद पर रिलीज होनी है, उसके बाद प्रभास की आदिपुरुष और सनी देओल की गदर 2 है. वहीं साल के अंत में सबसे बड़ी फिल्म Tiger 3 भी आनी है जो पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. जाहिर है Tiger बनकर सलमान पहले भी बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला चुके हैं, अब तो इस बार और भी धांसू एक्शन और शाहरुख का कैमियो होने वाला है. अब सबकी निगाहें इसी पर हैं कि, क्या फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ 600 करोड़ का क्लब खोल देगी.