हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि पर हर कोई शिव भक्ति में लीन नजर आता है. वहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी शिव भक्ति देखने को मिलती है और यही वजह है कि, कई फिल्मों में भगवान शिव की भक्ति को दर्शाते गाने (Mahashivratri songs) लिखे गए हैं. इनमे से कुछ इतने लोकप्रिय हुए हैं कि, हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं और रोम रोम में भक्ति जगा देते हैं.
आज महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी ही गानों (Mahashivratri songs) के बारे में बताते हैं जो आज भी सुपर हिट हैं. साथ ही भोले बाबा की भक्ति में लीन कर देते हैं और इनको सुनने के बाद अब शिव की भक्ति में लीन हो जाते हैं.
बम लहरी
महाशिवरात्रि के मौके पर सबसे अधिक शिव भक्तों के बीच मशहूर और लोकप्रिय गाना है कैलाश खेर का ‘बम लहरी’. जी हां इस गाने को सुनकर तो लोगों का रोम रोम भक्तिमय हो जाता है. इस गाने को मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने गया है जो फिल्म ‘शोर इन द सिटी’ में था.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=Tn3fQz9kZzc
जय जय शिव शंकर
राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माए गए इस गाने को आज भी क्लासिक सॉन्ग्स में शुमार किया जाता है. यह गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है, यही नहीं भगवान शिव के सभी पर्व पर इस गाने को लोग सुनना पसंद करते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने मिलकर गाया है. इस गाने को आंनद बख्शी ने लिखा है वहीं आर.डी. बर्मन ने संगीत दिया है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://youtu.be/Mpy0UzbHNr0
बोलो हर हर
इस लिस्ट में एक और पॉपुलर गाना है जिसका टाइटल है ‘बोलो हर हर’. जी हां अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का यह गाना भी शिव भक्तों के बीच काफी पॉपुलर है. महाशिवरात्रि के पर्व पर यह गाना भी लोगों को भक्तिमय कर देता है और झूमने पर मजबूर कर देता है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://youtu.be/CBqdVosM4gU
नमो नमो
सुशांत और सारा अली स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ भी फिल्म का गाना ‘नमो नमो’ भी ख़ासा पॉपुलर है. यह गाना भी शिव भक्तों को काफी पसंद आता है और भगवान् शिव के पर्व पर इसको सुना जाता है.
कौन है वो कौन है वो:
हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबलि’ का गाना ‘कौन है वो कौन है वो’ भी भगवान शिव को समर्पित एक गाना है. इस गाने को भी हर शिव भक्त सुनना काफी पसंद करता है और यह लोगों के रोम रोम में भक्ति जगा देता है.