बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ी मलाइका और अर्जुन अक्सर छाए रहते हैं. करीब 15 साल एक एज गैप के बाद भी दोनों खुलकर एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करते हैं. लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में रह रहे मलाइका और अर्जुन अब जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस बात का खुलासा खुद मलाइका ने हाल में किया जिसके बाद यह हर तरफ चर्चा में आ गया. आइये आपको बताते हैं पूरी कहानी.
दोबारा शादी को तैयार हुईं 50 की मलाइका!
जी हां इंडस्ट्री की सबसे फिट और हॉट ऐक्ट्रेस मलाइका अपने लव लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने शादी को लेकर अब दिलचस्प खुलासा किया है. अभिनेत्री ने कहा, “बेशक, मैंने इसके बारे में सोचा है. लोग सोचते हैं कि मैं दोबारा शादी करने को लेकर सनकी हो सकती हूं.
यह भी पढ़ें: पति से अलग रह रहीं मलाइका ने पुरुषों को दी खास सलाह, सुनकर आप भी कहेंगे वाह
लेकिन यह सच नहीं है. मैं प्यार और कंपैनियनशिप में विश्वास करती हूं.. मैं इस बात का जवाब नहीं दे सकती कि मैं दोबारा शादी कब करूंगी. क्योंकि मैं जीवन के कुछ पहलुओं को सरप्राइज रखना चाहती हूं. मैं बहुत ज्यादा प्लानिंग करने में विश्वास नहीं करती हूं. चीजों की प्लानिंग लाइफ की एंजॉयमेंट को कम कर देता है.” ऐक्ट्रेस की बातों से यह तो तय है कि उन्होंने शादी का प्लान कर लिया है.
अर्जुन के साथ घर बसाने को तैयार हैं मलाइका
अब शादी कब करेंगी इसको वह सरप्राइज रखने की बात कह रही हैं. लेकिन इस बातचीत के दौरान अर्जुन की तारीफ करते हुए मलाइका ने कहा, “मुझे लगता है कि वह अपनी उम्र के हिसाब से काफी समझदार हैं. वो एक ऐसा इंसान है जो बहुत आजाद और क्याल रखने वाला है. मैं उनके इन गुणों की फैन हूं.
मलाइका आगे कहती हैं- मैं अभी अपने पीक पर हूं और मैं अगले 30 सालों तक इसी तरह काम करना चाहती हूं. मैं पीछे नहीं हटना चाहती, घूमना चाहती हूं, और मुझे अर्जुन के साथ एक घर बनाना और हमारे रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाना अच्छा लगेगा, क्योंकि मुझे लगता है कि हम दोनों इसके लिए तैयार हैं.