ऋतिक रोशन की यह 3 फिल्में बना सकती हैं वर्ल्ड लेवल का रिकॉर्ड! पठान और टाइगर से भी निकल सकते हैं आगे

बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन का अपना अलाव स्वैग और स्टाइल है. वह फिल्में कम करते हैं, लेकिन चर्चा में बने रहते हैं. उनका एक अलग स्टारडम और फैन बेस है जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इन्तजार करता रहता है. हालांकि 2019 के बाद वह वेधा बनकर आये, लेकिन कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन फैन्स निराश न हों आने वाले समय में ऋतिक की 3 फिल्में हैं जो पठान और टाइगर को भी मात देने का दम रखती हैं.

Fighter

ऋतिक रोशन की जो फिल्म सबसे पहले रिलीज होने वाली है उसका नाम है Fighter, इस फिल्म से पहली बार दर्शकों को ऋतिक और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. यह फिल्म वॉर से भी जबर एक्शन फिल्म साबित होगी और इसमें पहली बार वो टेक्नीक इस्तेमाल हुई है जो आज तक किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखने को मिली.

फिल्म का निर्देशन War और pathaan जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि यह फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है. फिल्म में एरियल एक्शन सीन काफी ज्यादा फिल्माए गए हैं जिस तरह से वार में एक फाइटर प्लेन वाला सीक्वेंस था. फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह भी 2024 की शुरुआत में 25 जनवरी को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: पठान के बाद अब यशराज फिल्म करने जा रही एक और बढ़ा धमा’का, War 2 में अब जूनियर NTR की हुई एंट्री..

War 2

इसके बाद ऋतिक की दूसरी सबसे बड़ी और मेगा बजट फिल्म है वो War 2, यह अब जूनियर एनटीआर की एंट्री के बाद और भी बड़ी बन गई है. यानी यह फिल्म तो वर्ल्ड लेवल के रिकॉर्ड बनाने की छमता रखती है और एक्शन तो भरपूर होगा ही. हालांकि इस फिल्म के लिए दर्शकों को करीब 1 साल से अधिक का इंतजार करना होगा. इसकी शूटिंग ही अगले साल 2024 में शुरू होगी. फिल्म 24 के अंत में या 2025 में रिलीज हो सकती है.

krishh 4

ऋतिक की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है वह है krish 4, जाहिर है इससे पहले इस फिल्म की बाकी सीरीज रिकॉर्ड बनाने के साथ ही दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बढ़ा चुकी हैं. कृष 3 की रिकॉर्ड सफलता के बाद अब राकेश रोशन ने इसके चौथे पार्ट का भी एलान कर दिया है. लेकिन यह फिल्म भी 2025 तक आएगी. लेकिन इन 3 फिल्मों से ऋतिक सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आ सकते हैं और बड़े बड़े रिकॉर्ड बनेंगे.

Leave a Comment