बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन लंबे समय बाद फिर से धांसू एक्शन अंदाज में लौटे हैं. लेकिन भरपूर एक्शन और 3D इफेक्ट के बाद भी फिल्म की शुरुआत धीमी रही थी. अब तो दूसरे हफ्ते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बील्कुल धड़ाम नजर आ रही है. इससे ज्यादा तो रणबीर और श्रद्धा की फिल्म ने कमाई की है, ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर एक के बाद एक बॉलीवुड के बड़े नाम असफल क्यों साबित होते जा रहे हैं.
14 दिन में भी 80 करोड़ नहीं पहुंचा Bholaa का बिजनेस
जी हां 30 मार्च को सिनेमा घरों में आई Bholaa बॉक्स ऑफिस पर रेंग रेंग कर आगे बढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार शनिवार और रविवार को भी फिल्म का इतना खराब कलेक्शन सामने आया है जिसने अजय के साथ ही फिल्म फैन्स को भी निराश किया है. उम्मीद तो यह लगाया जा रही थी कि फिल्म 125 करोड़ का कारोबार तो कर ही लेगी.
लेकिन फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन से अधिक हो गया और अब तक फिल्म की कमाई 80 करोड़ भी नहीं पहुंची है. फिल्म का दूसरे शनिवार को 3.90cr
का बिजजेस हुआ, इसके बाद रविवार को 4.90cr और फिर सोमवार को यह गिरकर मात्र 1.60 cr रह गया. ऐसे में कुल कमाई अभी 73 करोड़ के करीब पहुंची है. यानी फिल्म का लाइफ़टाइम क्लेलशन मात्र 80-85 करोड़ पर रुक जायेगा जो इसे एवरेज फिल्म की केटेगरी में लाता है.
#Bholaa collects 1.60cr on second Monday with a total BO collection of 73.89cr.*
1st Thursday: 11.20cr
1st Friday: 7.40cr
1st Saturday: 12.20cr
1st Sunday: 13.48cr
1st Monday: 4.50cr
1st Tuesday: 4.80 cr
1st Wednesday: 3.10cr
2nd Thursday: 3.30cr
2nd Friday: 3.51cr
2nd…— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 11, 2023
यंग कंरेशन के स्टार्स से पिछड़ रहे 90 के सितारे
पिछले 2 3 साल में जिस हिसाब से बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड बदला है, उसने 90 के दशक के सितारों की नींद उड़ा रखी है. अक्षय का तो करियर ही दांव पर नजर आ रहा है,. एक के बाद एक 5 6 मेगा बजट फिल्में उनकी महा फ्लॉप हो गई. हालांकि अजय को सुपरहिट और फ्लॉप का ज्यादा ख्याल नहीं रहता है.
वह इन चीजों से ज्यादा परेशान नहीं होते, न सफलता को सर चढ़ाते हैं, और न फ्लॉप होने पर अधिक निराश होते हैं. इससे पहले उनकी फिल्म दृश्यम 2 ने ब्लॉकबस्टर कमाई कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था. 200 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज किया, लेकिन अभी रणबीर की फिल्म के आगे Bholaa फीकी नजर आई. अक्षयं अजय, आमिर, से यंग जनरेशन के स्टार आगे निकल रहे.