साल 2020 की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार हुई है. वीर योद्धा तानाजी के पराक्रम को दिखाती फिल्म ‘तानाजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्ज़ा जमाया कि, फिल्म अब तक सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है. जी हां बॉक्सऑफिस (Tanhaji) पर फिल्म ने 350 करोड़ की कमाई कर ली है और इसके साथ ही अक्षय और करीना स्टारर फिल्म गुड न्यूज को मात दे दी.
फिल्म की रिलीज के करीब 45 दिन बाद भी यह अभी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और इसी के साथ अब फिल्म (Tanhaji) के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.
45 दिन से जारी है तानाजी की कमाई का सिलसिला
10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी’ अभी भी सिनेमा घरों में अपना दबदबा बनाये हुए है. आकंड़ों को देखें तो अजय देवगन की फिल्म (Tanhaji) ने 43 दिन में 276 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली है. बीते दिनों खबर आई थी कि तान्हाजी ने अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ को पछाड़ दिया है. वहीं अब बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, जहां ‘गुड न्यूज’ ने विश्व स्तर पर अभी तक 304 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है तो वहीं ‘तान्हाजी’ ने 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में तानाजी ने बड़ी फिल्म को मात देते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
यही नहीं यह इस साल की पहली फिल्म है जो इतने लंबे समय तक सिनेमा घरों में अपनी जगह बनाई हुई है.