सलमान खान की फिल्म जब जब ईद पर रिलीज हुई तो उसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है. अब इस बार करीब 3 साल बाद सलमान अपनी फिल्म BhaiJaan लेकर आये और अब वह जनता के दिल पर राज कर रहे हैं. पहले दिन सलमान के हिसाब से थोड़ी धीमी शुरुआत हुई, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 90 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई. जिसको देखकर बड़े बड़े क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट भी हिल गए. आइये आपको बताते हैं 2 दिन का बिजनेस.
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दर्शकों का प्यार जमकर मिल रहा है. फिल्म में सलमान खान ने 4 नए एक्टर्स को चांस दिया जो काफी खुशनसीब महसूस कर रहे हैं. वहीं फिल्म रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में उतर गई है.
पहले दिन जहां फिल्म ने करीब 16 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन हासिल किया, तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 90 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ. जी हां दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 26 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि BhaiJaan का जनता के बीच कैसा क्रेज रहता है. शनिवार को ईद का दिन था और उस दिन इतना शानदार कलेक्शन रहा है.
#SalmanKhan’s superstardom is on display as #KisiKaBhaiKisiKiJaan witnesses remarkable growth on Day 2 [#Eid]… Biz escalates across the board… #SalmanKhan + #Eid = 🔥🔥🔥… Fri 15.81 cr, Sat 25.75 cr. Total: ₹ 41.56 cr. #India biz.
The lukewarm biz at metros on Day 1 was… pic.twitter.com/q9S4q1XFGo
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2023
यानी अब रविवार को फिल्म की कमाई 30 करोड़ से ऊपर जाने वाली है. इस हिसाब से 3 दिन का कलेक्शन करीब 70 करोड़ पहुंच जायेगा. यह वैसे तो बहुत शानदार है, लेकिन सलमान के स्टरडम और उनके पॉवर को देखते हुए यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम माना जा रहा है. अब तक जब भी उनकी फिल्म ईद पर आई है तो उसने ३ दिन में 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन दर्ज किया है.
बहरहाल भाईजान फिल्म का प्लाट काफी अच्छा है और इसे मुला जुला रिस्पॉन्स मिला था. यानी फिल्म आने वाले समय में 200 करोड़ के करीब लाइफटाइम कलेक्शन दर्ज कर पायेगी. इसके बाद साल के अंत में दिस्मबर में सलमान की सबसे बड़ी फिल्म टाइगर 3 आ रही है, जोकि पहले दिन ही करीब 80 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. हर किसी को बस इसी फिल्म का इंतजार है जो आते ही हर तरफ तूफ़ान ला देगी.