सलमान खान को सुपरस्टार बनाने वाले डायरेक्टर, राईटर और प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या अपनी हर फिल्म में हीरो का नाम प्रेम रखते हैं. उनकी लगभग सभी फिल्मों में हीरो का नाम प्रेम होता है. वहीं लोगों के मन में इस बात की दिलचस्पी भी रहती है कि, आखिर ऐसा क्यों होता है. तो आज हम आपको बताते हैं वो दिलचस्प वजह कि, आखिर सूरज (Sooraj barjatya films) की हर फिल्म में हीरो का नाम प्रेम ही क्यों होता है.
साल 1977 में शुरू हुआ यह सिलसिला
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सूरज बड़जात्या ने कई शानदार फ़िल्में दी हैं. फैमली फ़िल्में और बड़े स्टार कास्ट के साथ फिल्म बनाने वाले सूरज (Sooraj barjatya Films) की हर फिल्म में एक खास चीज के मिलती है. जी हां वह हैं फिल्म के मुख्य किरदार का नाम. सलमान की फिल्म ‘,मैने प्यार किया’ हो या रितिक की ‘मैं प्रेम की दीवानी’ उनकी हर फिल्म में हीरो का नाम प्रेम ही होता है. यह सिलसला शुरू हुआ साल 1977 में आई फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया बन जाए’. इस फिल्म में में लीड रोल में थे अभिनेता प्रेम कृष्ण और यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी.
बस फिर क्या था इस फिल्म के बाद से ही उन्होंने यह फैसला ले लिए कि, अगर यह हिट हुई है तो अब सभी फिल्मों में हीरो का नाम प्रेम ही रखा जायेगा।
प्रेम नाम ने सलमान को दिलाई सुपरस्टार वाली पहचान
सलमान के किरदार का नाम फिल्म में ‘प्रेम’ रखा गया और यह इस कदर हिट हुआ कि, सलमान रातों रात सुपरस्टार बन गए. यही नहीं इस नाम के साथ ही सूरज बरजात्या का खास कनेक्शन भी जुड़ गया. वहीं कई फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम ‘प्रेम’ रखा गया है और लोगों ने उनके साथ एक खास कनेक्शन भी बना लिया। सूरज कहते हैं कि, यह नाम काफी खास है और इसमें फैमली, प्यार और खास रिश्ते की झलक दिखाई देती है. इसलिए उन्हें यह पसंद है.