बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय इन दिनों काफी फ्लॉप चल रहे हैं. उनकी 6 बड़ी फिल्में एक के बाद एक महा फ्लॉप साबित हुई हैं. ऐसे में फैन्स अब उनसे एक बड़ी सुपरहिट फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं. आने वाले समय में उनकी 3 और बड़ी फिल्में आनी हैं. इसमें से एक में वह महादेव का किरदार करते नजर आ सकते हैं. साथ ही एक एक्शन फिल्म है जिसमे वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाले हैं. तो ऐसे में क्या अब भोलेनाथ का आशीर्वाद उनको मिलेगा?
जाहिर है अक्षय ने 2021 और 2022 में 6 बड़ी फ्लॉप दी हैं. इसमें से 3 तो ऐसी रहीं जिसने फ्लॉप के मामले में नीचे से बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. लेकिन अब आगे फिर से उनकी 3 बड़ी फिल्म आ रही हैं. एक फिल्म वो है जिसमे वह महादेव बने नजर आने वाले हैं.
यह फिल्म कुछ साल पहले आई फिल्म का दूसरा पार्ट है, जो पहले OTT पर ही रिलीज होने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब फिर से फिल्म थियेटर में आने की बात सामने आई और यह भी कि इस फिल्म में वह भगवान शिव का किरदार करते दिखेंगे. इससे पहले वाली फिल्म में वह श्री कृष्ण के रोल में नजर आये थे.
यह भी पढ़ें: अक्षय की फिल्में चलना हुई बंद.. अब बेटा आरव कुमार करेगा डेब्यू? जाने अभिनेता ने इसपर क्या जवाब दिया
जी हां यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि OMG 2 है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. हो सकता है यह फिल्म इसी साल रिलीज हो. लेकिन अब सवाल यह है कि क्या इस फिल्म से वह दर्शकों के दिल में खरे उतर पाएंगे, या फिर से एक बड़ी फ्लॉप देंगे. बहरहाल अब यह तो आने वाले समय में ही पता लग पायेगा कि आखिर अक्षय क्या कमाल दिखा पाते हैं.
OMG के अलावा उनकी ‘बादेव मियां छोटे मिया’ कैप्सूल गिल और 2 अन्य फ़िल्में लाइनअप में हैं. ऐसे में अगर यह भी कमाल नहीं दिखा पाया तो अक्षय का करियर खतरे में पड़ जायेगा. जो अभी भी परेशानी में नजर आ रहा है, लेकिन फिर तो प्रोड्यूसर भी उनके साथ बड़े बजट की फिल्म करने से पीछे हटने लगेंगे।