पिछले कुछ दिनों से चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन पर हर किसी की नजरें लगी हैं. भाजपा सांसद ब्रिज भूषण के खिलाफ लगातार धरने पर बैठे पहलवानों का गुस्सा रुक नहीं रहा. उधर इस मामले को लेकर हर कोई नाराजगी जता रहा है. इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उनकी आलोचना शरू हो गई. मिथुन ने इस मामले में केंद्र सरकार का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है.
जाहिर है पहलवानों के प्रदर्शन को करीब 1 महीने से ज्यादा हो गया है. ऐसे में जनता का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है, उधर पहलवानों ने भाजपा सांसद पर बेहद गभीर आरोप लगाए हैं और उनकी मांग है की ब्रिज भूषण पर सख्त कार्रवाई की जाए. तो इसी बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है.
इस कड़ी में अब अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन ने भी एक कार्यक्रम में इससे जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल मिथुन एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उनसे मीडिया ने कुछ सवाल पूछे. इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा- देखिये यह मामला प्यार से, दया से अगर देखा जाए तो हल हो सकता है, लेकिन इसको कोई देखने को तैयार नहीं..
लिंक पर क्लिक कर सुनें मिथुन का बयान: https://twitter.com/ANI/status/1664598914417442817?
वह आगे कहते हैं- अब आप कुछ कर सकते हैं तो बताएं. यही नहीं वह अपने बयान में कहते हैं- यह मामला केंद्र सरकार के हाथ में नहीं है, इसको राज्य सरकार को हल करना है. यह सुनकर अब जनता अभिनेता की काफी आलोचना कर रही है.