बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जिनकी पिछले कई बड़ी फ़िल्में महा फ्लॉप रहीं. वह अब फिर से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 2012 में आई OMG का दूसरा पार्ट OMG 2 है. जहां पहली फिल्म में अक्षय कृष्ण वासुदेव के रूप में नजर आये थे. तो वहीं अब इस बार वह महादेव के रूप में नजर आने वाले हैं. फिल्म OMG 2 Teaser कब आने वाले है इसकी जानकारी सामने आ गई है.
कब रिलीज हो रहा OMG 2 का टीजर?
अमित राय के निर्देशन में बनी फिल्म OMG 2 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म की काफी समय से चर्चा चल रही है. फैन्स भी अक्षय की एक बड़ी सुपरहिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में खुद अक्षय को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद है.
फिल्म का टीजर कब आएगा इसकी जानकारी खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अभिनेता ने बताया कि फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज किया जायेगा. इसके साथ उन्होंने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमे वह महादेव के रूप में बड़े बड़े बाल रखे नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी चाल और अंदाज को देख दर्शक नाराजगी जता रहे.
११.०७.२०२३ 🙏 #OMG2Teaser out on July 11. #OMG2 in theaters on August 11. pic.twitter.com/MlYB0FUo9s
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2023
OMG 2 में कौन कौन से एक्टर हैं?
अब बात करते हैं फिल्म की स्टारकास्ट की. तो इसमें अक्षय के अलावा दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी मुख्य रोल में हैं. इसके अलावा अरुण गोविल, यामी गौतम और गोविन्द नामदेव जैसे कुछ अन्य कलाकार भी नजर आएंगे. अब देखना होगा कि इस बार अक्षय क्या महादेव बनकर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. या फिर पिछली फिल्मों की तरह यह भी फ्लॉप साबित हो जाएगी।