सुरों का संग्राम कहे जाने वाले इंडियन आइडल का विजेता घोषित हो गया है. इस बार इस ट्रॉफी को हासिल करने वाले बेहद खास व्यक्ति हैं जिनकी अब हर कोई तारीफ़ करता नजर आ रहा है. जी हां जिनमे नाम में ही है हिंदुस्तानी वो बने हैं सुरों के बादशाह वह कोई और नहीं बल्कि सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) हैं.
पंजाब के बठिंडा में जूते पोलिश करने वाला लड़के ने अपनी आवाज के जादू से देश के लोगों को अपना दीवाना बना लिया और आखिरकार विजय हसील की.
सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल के विजेता
पंजाब के बठिंडा का रहना वाले लड़का सनी (Sunny hindustani) आज सुरों के संग्राम का ख़िताब जीत सिंगिंग का बादशाह बन गया है. जी हां हाल ही में संपन्न हुए इंडियन आइडल 11 में देश ने सनी हिंदुस्तानी को विजेता चुना और वह इस ट्रॉफी को हासिल करने में सफल रहे. सनी को जीत के बाद 25 लाख कैश और एक SUV कार गिफ्ट की गई है. वहीं उनकी विजय के बाद उनके शहर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि, सनी ने बिना किसी ट्रेनिंग के अपनी आवाज का जादू बिखेरा और आज सुरों का बादशाह बन गए.
परिवार चलाने के लिए करता था जूते पॉलिश
पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव का रहने वाला सनी हिन्दुस्तानी (Sunny Hindustani) अजा इंडियन आइडल का विजेता बन गया है. बिना किसी ट्रेनिंग लिए उसने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा की हर कोई उसका दीवाना हो गया. वहीं अब उसके गांव में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि, एक समय ऐसा था कि, सनी को अपना परिवार चलाने के लिए जूते पॉलिश करना पड़ता था. बताया जाता है कि, समस्या उत्पन्न होने की वजह से उन्हें अपना घर चलाने के लिए जूते पॉलिश करने पड़ते थे.