Gadar 2 vs Pathan: सनी देओल ने गदर मचाई लेकिन किंग खान से पीछे रह गए, पढ़ें दोनों में कितना अंतर है

साल 2023 की शुरुआत पठान की बादशाहत के साथ हुई थी. 4 साल बाद लौटे शाहरुख़ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. अब २२ साल बाद तारा सिंह भी वापस आये हैं और हर तरफ गदर मचा रहे हैं. लेकिन सनी देओल शाहरुख़ खान से कितना पीछे रह गए हैं यह लोग जानना चाह रहे हैं. लोगों में इस बात की काफी उत्सुकता नजर आ रही है कि क्या गदर 2 ने पठान का रिकॉर्ड तोडा या नहीं. तो आइये आपो बताते हैं Gadar 2 Vs Pathan में क्या अंतर रहा है.

Pathan ने 3 दिन में की थी 160 करोड़ की कमाई

जाहिर है जब दो बड़ी फ़िल्में रिकॉर्ड बनाता हैं तो उनकी आपस में तुलना होने लगती है, सोशल मीडया पर जमकर इन दिनों Gadar 2 Vs Pathan हो रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट से लेकर अन्य सभी दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड सामने ला रहे हैं, जनता भी जानना चाह रही कि आखिर गदर 2 जो इतना धमला मचा रही, क्या वो पठान से आगे निकल पाई.

तो हम आपको बता दें कि, Gadar 2 Vs Pathan में पठान भारी पड़ी है. अभी भी सनी देओल की फिल्म पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. पहले तीन दिनों में जहां पठान ने करीब 165 करोड़ का कारोबार किया था. जिसमे पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 71 करोड़ और तीसरे दिन 38 करोड़ का बिजनेस किया था. इस तरह से कुल 3 दिन यानी ओपनिंग वीकेंड का बिजनेस 165 करोड़ के करीब रहा था.

3 दिन में Gadar 2 की हुई 135 करोड़ की कमाई

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. सिनेमा हॉल में माहौल ऐसा है जैसे कोई स्टेडियम में मैच के दौरान होता है. पुराने अंदाज वाले शनी देओल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई हो रही.

फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. दिन पर दिन कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली. रविवार को तो फिल्म ने 50 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली. शुक्रवार को जहाँ फिल्म ने 40 करोड़, शनिवार को 43 करोड़ और रविवार को यह बढ़कर करीब 52 करोड़ रुपये पहुँच गया. दिलचस्प बात यह है कि, अभी सोमवार और मंगलवार को यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी का लाभ मिलेगा. इस तरह से 3 दिन में फिल्म ने 135 करोड़ का कारोबार कर लिया.

Leave a Comment