इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो फ़िल्में चल रही हैं. एक तरफ तो सनी देओल की गदर 2 ने तूफ़ान ला रखा है. तो दूसरी तरफ अक्षय की फिल्म OMG 2 भी इस तूफान के सामने डटकर मुकाबला कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 100 करोड़ पार हो गया है. हालांकि यह वर्ल्डवाड कलेक्शन है. इसमें भारत का कितना है आइये आपको बताते हैं.
OMG 2 बॉक्स ऑफिस कैसा है?
11 अगस्त के दिन एक साथ दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई. एक तरफ थे तारा सिंह सनी देओल, तो दूसरी तरफ थे खिलाड़ी अक्षय कुमार जो भगवान शिव के दूत बनकर जनता को खास सन्देश देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. पिछले दो साल में जहां अक्षय की फ़िल्में सुपर फ्लॉप साबित हो रही थीं.
वहीं आखिरकार इस बार अक्षय को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिल गई. अक्षय की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कर रही है और अब वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 100 करोड़ पार हो गया. दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ 5 दिन में हो गया है. ऐसे में इस बार अक्षय हिट फिल्म देने में सफल हुए.
OMG 2 बॉक्स ऑफिस भारत में कितना हुआ है?
वहीं अब अगर बात करें अक्षय की फिल्म OMG 2 के भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो यहाँ भी काफी शानदार नंबर आ रहे हैं. शुरुआत जहां 10 करोड़ से हुई तो वहीं 5 वे दिन फिल्म ने बम्पर कमाई दर्ज की है. 15 अगस्त छुट्टी का दिन था और इसका सीधा लाभ फिल्म को मिला है.
#OMG2 had a FANTASTIC Independence Day At the Box office. Strong Content made it resist #Gadar2 Tsunami.
Day -1 ₹ 10.26 cr
Day -2 ₹ 15.30 cr
Day -3 ₹ 17.55 cr
Day -4 ₹ 12.06 cr
Day -5 ₹ 17.10 crTotal – ₹ 72.27 cr nett #AkshayKumar pic.twitter.com/x44yDE00ud
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 16, 2023
फिल्म ने मंगलवार को भी 17.15 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके साथ ही कुल 5 दिन में भारत में करीब 73 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल हुई है. यह काफी दिलचस्प है. क्योंकि पिछली बड़ी बजट वाली फ़िल्में तो 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई थीं. लेकिन OMG 2 ने रिकॉर्ड बना दिया है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. अभी तो सिर्फ 5 दिन हुए हैं. तो यह फिल्म भारत में ही आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.